Gautam Gambhir: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेला गया, इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रन से मात देकर सीरीज में 1-0 से आगे है। पहला टेस्ट मैच महज तीन दिन में खत्म हो गया। दूसरी पारी में भारतीय टीम केवल 93 रनों पर ही सिमट गई। वहीं इस हार को बाद भारतीय टीम और कोच की काफी आलोचना हो रही है।
कोलकाता की ईडन गार्डन्स में स्पिन मददगार पिच की मांग करने वाले गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट पर भी उंगलियां उठाई जा रही हैं। हालांकि इस आलोचना के बीच गंभीर को उनके पूर्व साथी रॉबिन उथप्पा ने सपार्ट किया है। उन्होंने कहा, इस हार के लिए गौतम गंभीर को जिम्मेदार ठहराना गलत है।
गौतम के सपोर्ट में आए उथप्पा
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रॉबिन उथप्पा ने यह स्पष्ट किया कि भारत की हालिया हार के लिए गौतम गंभीर को जिम्मेदार ठहराना बिल्कुल गलत है। उथप्पा के अनुसार, "मैच शुरू होने के बाद मैदान पर होने वाली घटनाओं पर कोच का नियंत्रण बहुत सीमित होता है, इसलिए हार को गंभीर के फैसलों से जोड़ना उचित नहीं है।" उथप्पा ने कहा, “मैंने कल एक कमेंट देखा जिसमें कहा गया था कि मैं गौतम गंभीर का बचाव कर रहा हूं। अरे भाई, कोच मैदान पर खेल नहीं रहा होता।”
द्रविड़ की भी हुई है ट्रोलिंग
उथप्पा ने यह भी कहा कि ट्रोलिंग किसी को भी नहीं छोड़ती, यहां तक कि राहुल द्रविड़ जैसे महान खिलाड़ी को भी नहीं बख्शा गया। उन्होंने कहा, “जब लोग राहुल द्रविड़ की आलोचना कर रहे थे, तो उसका कोई मतलब नहीं था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20–30 हजार रन बनाना कोई आसान बात नहीं है। अगर ऐसे खिलाड़ी को भी ट्रोल किया जा सकता है, तो फिर किसी को भी निशाना बनाया जा सकता है।”
टेस्ट मैच मे घर में भारत की चौथी हार
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलाकाता के ईडन गार्डेन में खेला गया पहला टेस्ट मात्र तीन दिनों में खत्म हो गया। भारतीय टीम 124 रन के छोटे टारगेट का पीछा करते हुए सिर्फ 93 रन पर सिमट गया। कप्तान शुभमन गिल चोट के कारण मैदान पर नहीं थे, जिससे टीम और कमजोर दिखी। गौतम गंभीर के कार्यकाल में यह छह टेस्ट में चौथी घरेलू हार है। इसी वजह से एक बार फिर टीम चयन, बल्लेबाजी रणनीति और भारत के घरेलू मैदान पर गिरते प्रदर्शन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। कई एक्सपर्ट ये सवाल उठा रहे हैं कि क्या टीम अब पहले जैसी मजबूत घरेलू ताकत नहीं रही।
टेस्ट में गौतम गंभीर का प्रदर्शन
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में लगातार चुनौतियों का सामना कर रही है। टीम अपने 18 में से 9 टेस्ट मैच हार चुकी है, जिससे प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं। पिछले डब्ल्यूटीसी चक्र में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 की हार झेलनी पड़ी और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर–गावस्कर ट्रॉफी भी हाथ से निकल गई। इन नतीजों का बड़ा असर यह हुआ था कि भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया।