IND vs SA: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हुए शुभमन गिल!

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होगा। वहीं दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। रिपोट्स के मुताबिक, कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 9:09 AM
Story continues below Advertisement
पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल के गर्दन में चोट लग गई थी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट और आखिरी मैच 22 से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका का टीम 1-0 से आगे है। वहीं दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। शुभमन गिल टीम के साथ गुवाहाटी पहुंच गए है, लेकिन उनकी गर्दन अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है।

बता दें पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल के गर्दन में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वे पहली पारी में रिटायर हर्ट हो गए थे। गिल को अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था।

दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे गिल


द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल की जगह उनकी गुजरात टाइटन्स टीम के साथी और बाएं हाथ के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की तैयारी है। वहीं, गिल की गैरमौजूदगी में उप-कप्तान ऋषभ पंत टीम की कमान संभालेंगे। बीसीसीआई ने 19 नवंबर को शुभमन गिल के हेल्थ को लेकर लेटेस्ट अपडेट शेयर किया था।

बीसीसीआई ने शेयर किया था अपडेट

बीसीसाआई ने अपडेट में बताया गया कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन गिल की गर्दन में चोट लगी थी, जिसके बाद दिन का खेल खत्म होने पर उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां उन्हें रातभर ऑब्जर्वेशन में रखा गया और अगले दिन डिस्चार्ज किया गया। बयान में यह भी कहा गया कि शुभमन इलाज का अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं और 19 नवंबर 2025 को टीम के साथ गुवाहाटी की यात्रा करेंगे। साथ ही बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखेगी और दूसरे टेस्ट में उनके खेलने को लेकर फैसला उनकी सेहत के अनुसार लिया जाएगा।

पहले मैच में लगी थी चोट

कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान शुभमन गिल की गर्दन में लगी चोट उम्मीद से ज्यादा गंभीर साबित हुई। शुरुआत में माना गया था कि ये केवल गलत तरीके से सोने की वजह से दर्द हुआ है, लेकिन बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, जहां उन्होंने पूरी रात निगरानी में बिताई। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें गर्दन पर ब्रेस लगाकर छुट्टी दे दी। गिल इसके बाद टीम के साथ गुवाहाटी पहुंचे, और भले ही हाल के वीडियो में वह बिना ब्रेस के नजर आए हों, लेकिन उनको देखकर साफ लग रहा है कि वह अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं।

दूसरा मैच खेलना चाहते हैं गिल

ताजा रिपोर्टों के अनुसार शुभमन गिल पूरी कोशिश कर रहे थे कि वे दूसरे टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट हो जाएं, लेकिन टीम के असम पहुंचने के बाद उनकी स्थिति में बदलाव आया या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो सका। गिल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत पहली बार किसी टेस्ट मैच में बतौर कप्तान टीम की अगुवाई करने जा रहे हैं। साई सुदर्शन पहले भी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में नंबर तीन पर खेलने के लिए चुने गए थे।

अगर गिल की जगह साई सुदर्शन को मौका मिलता है तो इससे टीम कॉम्बिनेशन को लेकर एक दिलचस्प स्थिति बन सकती है। अगर भारत गिल के अलावा कोई और बदलाव नहीं करता है, तो प्लेइंग इलेवन में सात बाएं हाथ के बल्लेबाज होंगे, जो दक्षिण अफ्रीका के ऑफ-स्पिनर साइमन हार्मर के लिए बड़ा फायदा बन सकता है। हार्मर ने कोलकाता टेस्ट में अकेले आठ विकेट झटके थे।

IND vs SA ODI series: वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह! आया ये बड़ा अपडेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।