Get App

BSNL ने यूजर्स को दिया इनडायरेक्ट झटका, बिना कीमत बढ़ाए वैलिडिटी की कम

BSNL prepaid plans: जहां एक तरफ टेलीकॉम इंडस्ट्री में प्रीपेड प्लान्स महंगे होने की खबरे आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर BSNL के हालिया कदम ने यूजर्स की नाराजगी और बढ़ा दी है। दरअसल, BSNL ने प्रीपेड प्लान की कीमत को तो नहीं बढ़ाया है, लेकिन उनकी वैलिडिटी जरूर कम कर दी है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 2:10 PM
BSNL ने यूजर्स को दिया इनडायरेक्ट झटका, बिना कीमत बढ़ाए वैलिडिटी की कम
BSNL ने यूजर्स को दिया इनडायरेक्ट झटका, बिना कीमत बढ़ाए वैलिडिटी की कम

BSNL prepaid plans: जहां एक तरफ टेलीकॉम इंडस्ट्री में प्रीपेड प्लान्स महंगे होने की खबरे आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर BSNL के हालिया कदम ने यूजर्स की नाराजगी और बढ़ा दी है। दरअसल, BSNL ने प्रीपेड प्लान की कीमत को तो नहीं बढ़ाया है, लेकिन उनकी वैलिडिटी जरूर कम कर दी है। इसका मतलब यह हुआ कि अब यूजर्स को उतने ही पैसों में पहले से कम दिनों की सर्विस मिलेगी। यानी एक तरह से कहें तो प्लान इनडायरेक्टली महंगा हो गया है।

बता दें कि कंपनी काफी समय से दावा कर रही है कि वह प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की तरह अचानक कीमतें नहीं बढ़ाएगी। लेकिन उसकी जगह वैलिडिटी कम करना यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। जिसके बाद कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की। कुछ ने तो BSNL पर चुपचाप टैरिफ बढ़ाने का आरोप भी लगा दिया। वहीं, शिकायत ये भी मिली है कि कंपनी की 4G सर्विस कई इलाकों में शुरू होने के बाद भी यूजर्स को बेहतर नेटवर्क और इंटरनेट स्पीड नहीं मिल रही है।

इन 7 प्लान्स की वैलिडिटी हुई कम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें