Google Pixel 10 पर ₹15,000 का धमाकेदार डिस्काउंट, जानें नया प्राइस

Google Pixel 10: Amazon इस समय Google Pixel 10 पर 15000 रुपये तक का जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है। इसमें आपको OLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4970mAh की बैटरी मिलती है। साथ ही इस डिवाइस में आपको गूगल का Tensor G5 चिपसेट मिलता है।

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 1:06 PM
Story continues below Advertisement
Google Pixel 10 पर ₹15,000 का धमाकेदार डिस्काउंट, जानें नया प्राइस

Google Pixel 10: Amazon इस समय Google Pixel 10 पर 15000 रुपये तक का जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है। अगर आप भी एक नया प्रीमियम Android फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। Pixel 10 में आपको OLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4970mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, इस डिवाइस में आपको गूगल का Tensor G5 चिपसेट मिलता है। चलिए अब जानते हैं फोन पर मिलने वाली डील और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

Google Pixel 10 पर डिस्काउंट ऑफर

Google Pixel 10 के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की ओरिजिनल कीमत 79,999 रुपये है। वहीं, इस फोन को आप Amazon से सिर्फ 67,900 रुपये में खरीद सकते हैं। Federal Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए आप फोन पर 3,000 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट ले सकते हैं, यानी देखा जाए तो फोन पर कुल 15 हजार रुपये तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है।


Google Pixel 10 के स्पेसिफिकेशन्स

  • Google Pixel 10 में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिवाइस में कॉर्निंग कोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्ट मिल रही है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन मिल रही है। Google Pixel 10 Android 16 पर ऑपरेट होता है और इसमें 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है।
  • Pixel 10 एक ड्यूल सिम मोबाइल है जो नैनो सिम और ईसिम कार्ड्स के साथ आता है। इसका डायमेंशन 152.80 x 72.00 x 8.60mm (height x width x thickness) और वजन 204.00 ग्राम है। इसके अलावा, डिवाइस में 4970mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में Wi-Fi, GPS, NFC, इंफ्रारेड डायरेक्ट और USB Type-C है। दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4G है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास/ मैगनेटोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

कैसा है कैमरा स्पेक्स?

Google Pixel 10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें OIS के साथ 48MP का प्राइमरी कैमरा, 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5x जूम और OIS के साथ 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 10.5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें: Lava Agni 4 भारत में लॉन्च, दमदार AI फीचर्स के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानें कीमत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।