BSNL ने यूजर्स को दिया इनडायरेक्ट झटका, बिना कीमत बढ़ाए वैलिडिटी की कम

BSNL prepaid plans: जहां एक तरफ टेलीकॉम इंडस्ट्री में प्रीपेड प्लान्स महंगे होने की खबरे आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर BSNL के हालिया कदम ने यूजर्स की नाराजगी और बढ़ा दी है। दरअसल, BSNL ने प्रीपेड प्लान की कीमत को तो नहीं बढ़ाया है, लेकिन उनकी वैलिडिटी जरूर कम कर दी है।

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 2:10 PM
Story continues below Advertisement
BSNL ने यूजर्स को दिया इनडायरेक्ट झटका, बिना कीमत बढ़ाए वैलिडिटी की कम

BSNL prepaid plans: जहां एक तरफ टेलीकॉम इंडस्ट्री में प्रीपेड प्लान्स महंगे होने की खबरे आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर BSNL के हालिया कदम ने यूजर्स की नाराजगी और बढ़ा दी है। दरअसल, BSNL ने प्रीपेड प्लान की कीमत को तो नहीं बढ़ाया है, लेकिन उनकी वैलिडिटी जरूर कम कर दी है। इसका मतलब यह हुआ कि अब यूजर्स को उतने ही पैसों में पहले से कम दिनों की सर्विस मिलेगी। यानी एक तरह से कहें तो प्लान इनडायरेक्टली महंगा हो गया है।

बता दें कि कंपनी काफी समय से दावा कर रही है कि वह प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की तरह अचानक कीमतें नहीं बढ़ाएगी। लेकिन उसकी जगह वैलिडिटी कम करना यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। जिसके बाद कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की। कुछ ने तो BSNL पर चुपचाप टैरिफ बढ़ाने का आरोप भी लगा दिया। वहीं, शिकायत ये भी मिली है कि कंपनी की 4G सर्विस कई इलाकों में शुरू होने के बाद भी यूजर्स को बेहतर नेटवर्क और इंटरनेट स्पीड नहीं मिल रही है।


इन 7 प्लान्स की वैलिडिटी हुई कम

प्लान कीमत पहली वैलिडिटी नई वैलिडिटी क्या मिलता है
₹99 15 दिन 14 दिन अनलिमिटेड कॉलिंग + 50MB डेटा
₹107 28 दिन 22 दिन 200 मिनट कॉलिंग + 3GB डेटा
₹147 25 दिन 24 दिन अनलिमिटेड कॉलिंग + 5GB डेटा
₹153 25 दिन 24 दिन रोज 1GB डेटा + अनलिमिटेड कॉलिंग
₹197 48 दिन 42 दिन 300 मिनट कॉलिंग + 4GB डेटा
₹439 90 दिन 80 दिन अनलिमिटेड कॉलिंग + 300 SMS
₹879 180 दिन 165 दिन अनलिमिटेड कॉलिंग + 24GB डेटा

क्यों लगातार फायदे कम किए जा रहे हैं?

दरअसल, BSNL अपने रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए धीरे-धीरे इस प्लान की वैलिडिटी घटा रहा है। साथ ही, कंपनी इस समय तेजी से अपने 4G नेटवर्क को पूरे देश में रोलआउट कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने तय किए गए लगभग 1 लाख साइट्स पर 4G सेवाएं लाइव कर चुकी है। इस बड़े नेटवर्क अपग्रेड के लिए कंपनी को अधिक कमाई की आवश्यकता है, जिसके चलते सस्ते प्लान्स में कटौती करना BSNL के लिए आसान तरीका बन गया है।

यह भी पढ़ें: Google Pixel 10 पर ₹15,000 का धमाकेदार डिस्काउंट, जानें नया प्राइस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।