BSNL prepaid plans: जहां एक तरफ टेलीकॉम इंडस्ट्री में प्रीपेड प्लान्स महंगे होने की खबरे आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर BSNL के हालिया कदम ने यूजर्स की नाराजगी और बढ़ा दी है। दरअसल, BSNL ने प्रीपेड प्लान की कीमत को तो नहीं बढ़ाया है, लेकिन उनकी वैलिडिटी जरूर कम कर दी है। इसका मतलब यह हुआ कि अब यूजर्स को उतने ही पैसों में पहले से कम दिनों की सर्विस मिलेगी। यानी एक तरह से कहें तो प्लान इनडायरेक्टली महंगा हो गया है।
बता दें कि कंपनी काफी समय से दावा कर रही है कि वह प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की तरह अचानक कीमतें नहीं बढ़ाएगी। लेकिन उसकी जगह वैलिडिटी कम करना यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। जिसके बाद कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की। कुछ ने तो BSNL पर चुपचाप टैरिफ बढ़ाने का आरोप भी लगा दिया। वहीं, शिकायत ये भी मिली है कि कंपनी की 4G सर्विस कई इलाकों में शुरू होने के बाद भी यूजर्स को बेहतर नेटवर्क और इंटरनेट स्पीड नहीं मिल रही है।
इन 7 प्लान्स की वैलिडिटी हुई कम
क्यों लगातार फायदे कम किए जा रहे हैं?
दरअसल, BSNL अपने रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए धीरे-धीरे इस प्लान की वैलिडिटी घटा रहा है। साथ ही, कंपनी इस समय तेजी से अपने 4G नेटवर्क को पूरे देश में रोलआउट कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने तय किए गए लगभग 1 लाख साइट्स पर 4G सेवाएं लाइव कर चुकी है। इस बड़े नेटवर्क अपग्रेड के लिए कंपनी को अधिक कमाई की आवश्यकता है, जिसके चलते सस्ते प्लान्स में कटौती करना BSNL के लिए आसान तरीका बन गया है।