Lava Agni 4 भारत में लॉन्च, दमदार AI फीचर्स के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानें कीमत

Lava Agni 4: Lava ने आज भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Agni 4 लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, यह फोन AI फीचर से पावर्ड है। साथ ही इस बार डिवाइस में एल्यूमीनियम एलॉय मेटल फ्रेम दिया गया है।

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 12:57 PM
Story continues below Advertisement
Lava Agni 4 भारत में लॉन्च, दमदार AI फीचर्स के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानें कीमत

Lava Agni 4: अगर आप किफायती बजट में एक शानदार स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, Lava ने आज भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Agni 4 लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, यह फोन AI फीचर से पावर्ड है। साथ ही इस बार डिवाइस में एल्यूमीनियम एलॉय मेटल फ्रेम दिया गया है। अब चलिए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Lava Agni 4 की कीमत और उपलब्धता

Lava Agni 4 के एकमात्र 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। हालांकि, ब्रांड का कहना है कि ये शुरुआती कीमत है, जिसमें डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड ऑफर भी शामिल हैं। इस डिवाइस को आप दो कलर Phantom Black and Lunar Mist ऑप्शन में खरीद सकते हैं। डिवाइस की सेल 25 नवंबर को दोपहर 12 बजे IST से Amazon पर शुरू होगी।


Lava Agni 4 के स्पेसिफिकेशन्स

  • Lava Agni 4 में 6.67 इंच की फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, लोकल पीक ब्राइटनेस 2,400 निट्स और पिक्सल डेंसिटी 446 PPI (पिक्सल प्रति इंच) है। यह डिवाइस स्टॉक Android 15 से लैस है। कंपनी इस फोन को तीन Android अपग्रेड और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट देगी। इसके अलावा, डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी और 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • इस फोन के फ्रंट में 1.7 mm इक्विलेट्रल बेजेल्स वाला एल्युमीनियम अलॉय मेटल फ्रेम और पीछे की तरफ मैट AG ग्लास दिया गया है। इतना ही नहीं इस फोन में बेहतर ड्रॉप प्रोटेक्शन के लिए सुपर एंटी-ड्रॉप डायमंड फ्रेम, स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया है।
  • फोन में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट और 8GB LPDDR5X RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज है। कंपनी ने दावा किया है कि इसका AnTuTu (v10) स्कोर 1.4 मिलियन से ज्यादा है। वहीं, थर्मल मैनेजमेंट के लिए डिवाइस में 4,300 sq mm के हीट डिसिपेशन एरिया वाला VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो लंबे इस्तेमाल के दौरान फोन को ठंडा रखने में मदद करता है।

कैमरा फीचर्स

कैमरे की बात करें तो Agni 4 में डुअल रियर कैमरा मिलेगा। इसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए EIS सपोर्ट वाला 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसमें डुअल व्यू वीडियो और डॉक्यूमेंट करेक्शन मोड जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं। दोनों फ्रंट और रियर कैमरा से आप 4K 60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।

Lava Agni 4 AI फीचर्स से है लैस

अन्‍य फीचर्स की बात करें तो Lava Agni 4 में IR ब्‍लास्‍टर, इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन में वायु AI को भी लाया गया है, जो AI असिस्‍टेंट के तौर पर काम करेगा। इसके अलावा, भी कई सारे AI फीचर्स फोन में दिए गए हैं। इनमें- AI फोटो एडिटर, AI इमेज जेनरेटर, ट्रांसलेशन, AI करेक्‍शन, AI वॉइस असिस्‍टेंट, AI मैजिक फ्लोटिंग बॉल जैसें फीचर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Oppo Reno 15 सीरीज 21 नवंबर से स्टोर पर होगा उपलब्ध, मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।