Oppo Reno 15 सीरीज 21 नवंबर से स्टोर पर होगा उपलब्ध, मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

Oppo Reno 15 Series: Oppo ने अपने फ्लैगशिप फोन Oppo Reno 15 सीरीज को चीन में बीते सोमवार को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप के तहत दो स्मार्टफोन्स Oppo Reno 15 Pro और Reno 15 शामिल हैं। ये दोनों फोन्स MediaTek Dimensity चिपसेट से पावर्ड हैं।

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 1:36 PM
Story continues below Advertisement
Oppo Reno 15 सीरीज 21 नवंबर से स्टोर पर होगा उपलब्ध, मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

Oppo Reno 15 Series: Oppo ने अपने फ्लैगशिप फोन Oppo Reno 15 सीरीज को चीन में बीते सोमवार को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप के तहत दो स्मार्टफोन्स Oppo Reno 15 Pro और Reno 15 शामिल हैं। ये दोनों फोन्स MediaTek Dimensity चिपसेट से पावर्ड हैं। दोनों फोन में AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलता है। ये फोन जल्द ही सेल पर आएंगे और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में मिलेंगे।

Oppo Reno 15 सीरीज की कीमत और उपलब्धता

Oppo Reno 15 Pro के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 3,699 (लगभग 46,000 रुपये) रखी गई है। जबकि इसके 12GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत 3,999 (करीब 50,000 रुपये) और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज ऑप्शन्स की कीमत CNY 4,299 (लगभग 54,000 रुपये) है। वहीं, टॉप-एंड मॉडल जो 16GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है, इसकी कीमत CNY 4,799 (करीब 60,000 रुपये) रखी गई है।


वहीं, Oppo Reno 15 के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की चीन में कीमत CNY 2,999 (करीब 37,000 रुपये) है। जबकि इसके 12GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत CNY 3,299 (करीब 41,000 रुपये) और 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (करीब 41,000 रुपये) है। टॉप मॉडल, जिसमें 16GB RAM + 1TB स्टोरेज है। ये CNY 3,999 (करीब 50,000 रुपये) में उपलब्ध होगा।

ये दोनों हैंडसेट्स 21 नवंबर से चीन में कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। Oppo Reno 15 Pro को तीन कलर Starlight Bow, Honey Gold and Caneel Brown (चाइनीज से ट्रांसलेटेड) ऑप्शन में मिलेगा, जबकि Reno 15 Starlight Bow, Aurora Blue, Caneel Brown और Starlight Bow Song Yuqin (ट्रांसलेटेड) कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा।

Oppo Reno 15 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Reno 15 Pro में 6.78-इंच का Full-HD+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले मिलता है। जो 1,272x2,772 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस और 450 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। यह फोन स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इसके अलावा फोन की स्क्रीन 1.07 बिलियन कलर्स और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट को सपोर्ट करती है। Reno 15 Pro एक डुअल SIM हैंडसेट है।

दूसरी तरफ, स्टैंडर्ड Reno 15 में 6.32-इंच फुल-HD+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 460 ppi पिक्सल डेंसिटी और 93.4 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो है। दोनों हैंडसेट्स ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट से पावर्ड हैं, जिसमें 3.25GHz की पीक क्लॉक स्पीड मिलती है। प्रोसेसर में एक प्राइम कोर, तीन परफॉर्मेंस कोर और चार एफिशिएंसी कोर शामिल हैं।

Oppo Reno 15 Pro और Reno 15 में 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। Reno 15 सीरीज में ARM G720 MC7 GPU भी दिया गया है। Reno 15 Pro का डायमेंशन 161.26x76.46x7.65mm है और वजन करीब 205g है। वहीं, Reno 15 का साइज 151.21x72.42x7.99mm है और वजन 188g है।

कैमरे की बात करें तो Oppo Reno 15 Pro और Reno 15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 200MP (f/1.8) मेन शूटर, 50MP (f/2.0) अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP (f/2.8) टेलीफोटो सेंसर है, जो 120x डिजिटल जूम सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों हैंडसेट्स में ऑटोफोकस के साथ 50MP (f/2.0) का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन्स 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को 60fps तक सपोर्ट करते हैं।

Reno 15 Pro 6,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है, जबकि Reno 15 में 6,200mAh की बैटरी दी गई है। ये दोनों फोन्स में 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते है। सीरीज के दोनों मॉडल्स में 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC, BeiDou, GPS, GLONASS, Galileo और A-GNSS सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं। दोनों मॉडल्स में ऑडियो-वीडियो सेंसर सेटअप और रिच मल्टी-बैंड कनेक्टिविटी दी गई है।

यह भी पढ़ें: Amazon पर Realme GT7 Pro पर भारी डिस्काउंट, सिर्फ ₹49,499 में मिलेगा फ्लैगशिप फोन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।