Elon Musk की xAI ने पेश किया Grok 4.1 मॉडल, जानें क्यों है खास?

Grok 4.1: Elon Musk की कंपनी xAI ने बीते सोमवार को अपना Grok 4.1 AI मॉडल पेश किया है। इस नए वर्जन में कई सुधार किए गए हैं, साथ ही नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। ये पिछले जुलाई में आए Grok 4 का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी का दावा है कि ये अपग्रेड खास तौर पर हैलुसिनेशन कम करने के लिए डिजाइन किया गया है।

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 2:46 PM
Story continues below Advertisement
Elon Musk की xAI ने पेश किया Grok 4.1 मॉडल, जानें क्यों है खास?

Grok 4.1: Elon Musk की कंपनी xAI ने बीते सोमवार को अपना Grok 4.1 AI मॉडल पेश किया है। इस नए वर्जन में कई सुधार किए गए हैं, साथ ही नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। ये पिछले जुलाई में आए Grok 4 का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी का दावा है कि ये अपग्रेड खास तौर पर हैलुसिनेशन कम करने यानी गलत जानकारी को डिटेक्ट के लिए डिजाइन किया गया है, जो आजकल AI के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। वहीं, इंटरनल टेस्ट में पता चला है कि Grok 4.1 अब न सिर्फ स्मार्ट है बल्कि इमोशनल इंटेलिजेंस, क्रिएटिव राइटिंग और टीम वर्क वाले कार्य में भी ज्यादा भरोसेमंद है।

कंपनी ने मॉडल के इंटरनल बेंचमार्क स्कोर्स भी शेयर किए, जिनमें ये कुछ मेट्रिक्स में Gemini 2.5 Pro और Claude 4.5 Sonnet से बेहतर दिखाई देता है। गौर करने वाली बात ये है कि यह Grok की 4th जनरेशन का एक बड़ा अपडेट है, कोई नया मॉडल नहीं।

Grok 4.1 के फीचर्स


एक न्यूज रूम पोस्ट में xAI ने AI मॉडल के नए वर्जन की रिलीज का ऐलान किया। दिलचस्प बात यह है कि Grok 4.1 को 1 से 14 नवंबर के बीच “साइलेंट” रूप से रिलीज किया गया था, जहां यूजर्स को बिना बताए नए मॉडल के रिस्पॉन्स दिखाए गए। कंपनी का कहना है कि 65% यूजर्स ने इसके जवाब को पुराने मॉडल से बेहतर पाया।

फिलहाल, सभी यूजर्स के लिए नया AI मॉडल, Grok.com, X (पहले Twitter), Android और iOS ऐप्स में उपलब्ध है। इसे इस्तेमाल करने के लिए बस 'Grok 4.1' मोड चुनें या ऑटो मोड ऑन करें, जो सबसे पावरफुल वर्जन को ऑटोमैटिक लोड कर देगा।

अब इंप्रूवमेंट्स की बात करें, तो Grok 4.1 इमोशनल इंटेलिजेंस में पहले से काफी बेहतर है। कंपनी के इंटरनल टेस्ट के मुताबिक, मॉडल ने EQ-Bench पर 1585 स्कोर किया (Grok 4.1 Thinking के साथ 1586), जो Gemini 2.5 Pro, Claude Opus 4 और GPT-5 से बेहतर है। इसका मतलब ये है कि मॉडल अब दिए गए प्रॉम्प्ट्स को अच्छे से समझकर उसी टोन में जवाब देता है।

मॉडल की क्रिएटिव राइटिंग क्षमता में भी सुधार किया गया है। कंपनी के अनुसार, LLM ने Creative Writing v3 बेंचमार्क पर 1708.6 का स्कोर हासिल किया, जो Claude 4.5 Sonnet से भी बेहतर है। इस अपडेट के बाद, नया मॉडल सोशल मीडिया पोस्ट, शॉर्ट स्टोरी लिखने जैसे कई क्रिएटिव टास्क को बेहतर बना सकता है। साथ ही, कंपनी का यह भी दावा है कि ये वर्जन पहले की तुलना में कम गलत जानकारी (हैलुसिनेशन) देता है।

यह भी पढ़ें: एलॉन मस्क के X से लेकर चैटजीपीटी तक डाउन; Cloudflare में बड़ी खराबी बनी वजह, कई गेमिंग ऐप भी ठप

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।