Get App

Udaipur Billionaire son wedding: डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, जस्टिन बीबर, जेनिफर लोपेज से लेकर उदयपुर की इस शादी ये मेहमान होंगे शामिल

Udaipur Billionaire son wedding: उदयपुर में अब तक की सबसे महंगी और ग्रैंड शादी होने वाली हैं। अमेरिकी अरबपति के बेटे की इस शादी में 21 से 24 नवंबर तक सिटी पैलेस और जगमंदिर में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के दिग्गज सितारे शामिल होने वाले हैं। यहां देखें पूरी गेस्ट लिस्ट...

Manushri Bajpaiअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 3:18 PM
Udaipur Billionaire son wedding: डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, जस्टिन बीबर, जेनिफर लोपेज से लेकर उदयपुर की इस शादी ये मेहमान होंगे शामिल
जेनिफर लोपेज से लेकर उदयपुर की इस शादी ये मेहमान होंगे शामिल

American Billionaire son wedding in Udaipur: उदयपुर एक बार फिर दुनिया भर में लाइम लाइट में है। क्योंकि एक बार फिर से यह 2025 की सबसे ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग्स में से एक की मेज़बानी करने जा रहा है। एक अमेरिकी अरबपति परिवार ने 4 दिन चलने वाली शादी की रस्मों के लिए झीलों के शहर को चुना है। इस शादी में शाही भारतीय विरासत और सुपरस्टार्स से सजी शामें होने वाली हैं। यह इवेंट 21 से 24 नवंबर तक सिटी पैलेस और जगमंदिर आइलैंड पैलेस सहित कई फेमस स्थानों पर होने वाला है।

इस शादी में शामिल मेहमानों की शानदार सूची ने दुनिया भर में नई गॉसिप्स पैदा कर दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर उन प्रमुख वीवीआईपी लोगों में शामिल हैं, जो इस शादी में शामिल होने भारत आ रहे है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचाने के लिए पॉप स्टार जस्टिन बीबर और जेनिफर लोपेज भी इस समारोह में परफॉर्म करने वाले हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह म्यूजिकल शाम इस शादी के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक होगी। जगमंदिर द्वीप पर एक बड़ा मंच तैयार किया गया है, जिसमें शानदार लाइटिंग, साउंड इंजीनियरिंग और विजुअल सेटअप का इस्तेमाल किया गया है, ताकि दुनिया भर के कलाकारों को स्टेडियम में जगह मिल सके। बीबर और लोपेज के परफॉमेंस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कवरेज मिलने की उम्मीद है, जिससे यह आयोजन शादी से कहीं आगे एक कॉन्सर्ट की तरह हो जाएगा।

ट्रम्प जूनियर की मौजूदगी के मद्देनज़र उदयपुर में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वे शांत पिछोला झील के किनारे स्थित एक आलीशान होटल, लीला पैलेस में ठहरेंगे। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और विशेष टीमों ने पहले ही जग मंदिर, मानेक चौक और विभिन्न प्रवेश मार्गों पर कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण कर लिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें