American Billionaire son wedding in Udaipur: उदयपुर एक बार फिर दुनिया भर में लाइम लाइट में है। क्योंकि एक बार फिर से यह 2025 की सबसे ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग्स में से एक की मेज़बानी करने जा रहा है। एक अमेरिकी अरबपति परिवार ने 4 दिन चलने वाली शादी की रस्मों के लिए झीलों के शहर को चुना है। इस शादी में शाही भारतीय विरासत और सुपरस्टार्स से सजी शामें होने वाली हैं। यह इवेंट 21 से 24 नवंबर तक सिटी पैलेस और जगमंदिर आइलैंड पैलेस सहित कई फेमस स्थानों पर होने वाला है।
