Vivek Oberoi: शाहरुख खान को अक्सर दुनिया के सबसे मशहूर फिल्म एक्टर्स में से एक माना जाता है। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और कुछ कुछ होता है जैसी रोमांटिक फिल्मों में अपने शानदार किरदारों के दम पर उन्होंने दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है। हालांकि, अभिनेता विवेक ओबेरॉय का मानना है कि आने वाली पीढ़ियां शाहरुख खान के नाम से शायद अनजान होंगी। उन्होंने पिंकविला के साथ एक चिटचैट में फेम के न टिकने वाले बिहेवियर पर खुलकर बात की है।
