Get App

अयोध्या, वृंदावन, वाराणसी में 500% तक बढ़ी प्रॉपर्टी की कीमतें, निवेश के लिए बनी नई हॉटस्पॉट

Property: देश में रियल एस्टेट का ट्रेंड तेजी से बदल रहा है। पहले जहां लोग दिल्ली-एनसीआर, मुंबई या बड़े शहरों में ही प्रॉपर्टी खरीदना पसंद करते थे, वहीं अब धार्मिक और तीर्थ शहर प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने के लिए बड़े हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं

Edited By: Sheetalअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 1:59 PM
अयोध्या, वृंदावन, वाराणसी में 500% तक बढ़ी प्रॉपर्टी की कीमतें, निवेश के लिए बनी नई हॉटस्पॉट
Property: देश में रियल एस्टेट का ट्रेंड तेजी से बदल रहा है।

Property: देश में रियल एस्टेट का ट्रेंड तेजी से बदल रहा है। पहले जहां लोग दिल्ली-एनसीआर, मुंबई या बड़े शहरों में ही प्रॉपर्टी खरीदना पसंद करते थे, वहीं अब धार्मिक और तीर्थ शहर प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने के लिए बड़े हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं। अयोध्या से लेकर वृंदावन और वाराणसी तक ये शहर सिर्फ धर्म का सेंटर नहीं रह गए हैं। अब ये भारत में तेजी से बढ़ते गोल्डस्पॉट बन चुके हैं।

इतनी जबरदस्त डिमांड है कि कई जगह जमीन की कीमतें सिर्फ चार साल में 20,000 रुपये से सीधी 1 करोड़ रुपये तक पहुंच गईं है। यह बदलाव सिर्फ आस्था का नहीं बल्कि इन शहरों के विकास, कनेक्टिविटी और आर्थिक मौकों को बढ़ाने का संकेत है। अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, वृंदावन और हरिद्वार जैसे शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। कई इलाकों में तो रेट चार साल में 500% तक बढ़ चुके हैं।

क्यों बढ़ी तीर्थ शहरों में डिमांड?

धार्मिक टूरिज्म में तेजी – लाखों श्रद्धालु पूरे साल दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें