AppleCare+ India: Apple ने भारत में अपने AppleCare+ प्रोटेक्शन प्लान को बढ़ा दिया है और एक नया प्लान भी शुरू किया है जो iPhone की चोरी और गुम होने पर कवर करता है। यह पहली बार है जब भारतीय यूजर्स को सीधे Apple से इतनी सुरक्षा मिल रही है। कंपनी ने मासिक और वार्षिक भुगतान के ऑप्शन भी पेश किए हैं, जिससे यह प्लान खरीदना और आसान हो गया है।
