Get App

VA Tech Wabag को नेपाल से मिला $7.5 करोड़ तक का ऑर्डर, शेयर इंट्राडे में 3% तक उछला

VA Tech WABAG Share Price: इस EPC ऑर्डर को 36 महीने के टाइमफ्रेम में पूरा करना होगा। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 640.20 करोड़ रुपये रहा। मार्केट कैप 8800 करोड़ रुपये से ज्यादा है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 4:15 PM
VA Tech Wabag को नेपाल से मिला $7.5 करोड़ तक का ऑर्डर, शेयर इंट्राडे में 3% तक उछला
VA Tech WABAG में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 19.10 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

वॉटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी VA Tech WABAG Ltd. के शेयर गुरुवार, 20 नवंबर को दिन में 3% से ज्यादा तक बढ़ गए। BSE पर शेयर 1449.35 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 1414.20 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने शेयर बाजारों को नेपाल से एक लार्ज रिपीट ऑर्डर के बारे में बताया है। कंपनी का कहना है कि यह ऑर्डर नेपाल में मेलमची वॉटर सप्लाई डेवलपमेंट बोर्ड (MWSDB) से मिला है। यह काठमांडू वैली में 255 मिलियन लीटर प्रति दिन (MLD) कैपेसिटी वाले स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सुंदरिजल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के डिजाइन, बिल्ड और ऑपरेशंस से जुड़ा है।

इस प्रोजेक्ट को एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने फंड किया है। VA Tech WABAG के मुताबिक, लार्ज ऑर्डर वह है जिसकी वैल्यू $3 करोड़ और $7.5 करोड़ के बीच होती है। इस EPC ऑर्डर को 36 महीने के टाइमफ्रेम में पूरा करना होगा, जिसके बाद 5 साल तक ऑपरेशंस और मेंटेनेंस देखना होगा। नया प्लांट मौजूदा मेलमची WTP के पास बनाया जाएगा। यह मेलमही, यांगरी और लार्के नदियों के पानी को ट्रीट करेगा।

VA Tech WABAG शेयर 3 महीनों में 11 प्रतिशत लुढ़का

VA Tech WABAG का मार्केट कैप 8800 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 19.10 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 3 महीनों में 11 प्रतिशत नीचे आया है। BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,943.95 रुपये है, जो 9 दिसंबर 2024 को देखा गया। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,109.35 रुपये 28 जनवरी 2025 को क्रिएट हुआ।शेयर के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 'बाय' रेटिंग के साथ 1835 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। मोतीलाल ओसवाल ने 'बाय' रेटिंग के साथ 1900 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें