वॉटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी VA Tech WABAG Ltd. के शेयर गुरुवार, 20 नवंबर को दिन में 3% से ज्यादा तक बढ़ गए। BSE पर शेयर 1449.35 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 1414.20 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने शेयर बाजारों को नेपाल से एक लार्ज रिपीट ऑर्डर के बारे में बताया है। कंपनी का कहना है कि यह ऑर्डर नेपाल में मेलमची वॉटर सप्लाई डेवलपमेंट बोर्ड (MWSDB) से मिला है। यह काठमांडू वैली में 255 मिलियन लीटर प्रति दिन (MLD) कैपेसिटी वाले स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सुंदरिजल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के डिजाइन, बिल्ड और ऑपरेशंस से जुड़ा है।
