Get App

Tips and Tricks: सर्दियों में मनी प्लांट की पत्तियां पीली हो रही हैं? ऐसे रखें हरा-भरा

Tips and Tricks: सर्दियों में मनी प्लांट की पत्तियां अक्सर पीली पड़ जाती हैं और पौधा मुरझा जाता है। घर में इसे रखना शुभ माना जाता है, इसलिए हरा-भरा रखना जरूरी है। गलत पानी देना, तेज धूप या गंदगी जैसी छोटी गलतियां पौधे को नुकसान पहुंचा सकती हैं। सही देखभाल से पौधा स्वस्थ रहता है

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 3:25 PM
Tips and Tricks: सर्दियों में मनी प्लांट की पत्तियां पीली हो रही हैं? ऐसे रखें हरा-भरा
money plant: धूल और गंदगी पत्तियों पर जमा हो सकती है। इसे गीले कपड़े से साफ करें।

सर्दियों के मौसम में मनी प्लांट की देखभाल थोड़ी अलग होती है। अक्सर देखा जाता है कि ठंड में इसकी पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और पौधा मुरझा सा जाता है। घर में मनी प्लांट रखना केवल सजावट के लिए ही नहीं, बल्कि इसे शुभ भी माना जाता है, क्योंकि ये सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि का प्रतीक है। लेकिन सर्दियों में तापमान कम होने और सूरज की रोशनी सीमित होने की वजह से पौधा आसानी से तनाव में आ जाता है। गलत तरीके से पानी देना, पौधे को तेज धूप में रखना या मिट्टी की सफाई न करना, जैसी छोटी-छोटी आदतें भी इसे नुकसान पहुंचा सकती हैं।

इसलिए जरूरी है कि सर्दियों में मनी प्लांट की विशेष देखभाल की जाए। सही समय पर पानी, हल्की रोशनी और सही पोषण देकर आप अपने पौधे को पूरी सर्दी हरा-भरा और स्वस्थ रख सकते हैं।

जरूरत से ज्यादा पानी देना

सर्दियों में अक्सर लोग पौधे को ज्यादा पानी दे देते हैं। इससे जड़ें सड़ने लगती हैं और पत्तियां पीली पड़ जाती हैं। मनी प्लांट को तभी पानी दें जब मिट्टी पूरी तरह सूख जाए। अगर पत्तियां पहले से पीली हो रही हैं, तो पानी कम कर दें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें