सर्दियों के मौसम में मनी प्लांट की देखभाल थोड़ी अलग होती है। अक्सर देखा जाता है कि ठंड में इसकी पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और पौधा मुरझा सा जाता है। घर में मनी प्लांट रखना केवल सजावट के लिए ही नहीं, बल्कि इसे शुभ भी माना जाता है, क्योंकि ये सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि का प्रतीक है। लेकिन सर्दियों में तापमान कम होने और सूरज की रोशनी सीमित होने की वजह से पौधा आसानी से तनाव में आ जाता है। गलत तरीके से पानी देना, पौधे को तेज धूप में रखना या मिट्टी की सफाई न करना, जैसी छोटी-छोटी आदतें भी इसे नुकसान पहुंचा सकती हैं।
