Get App

Digital life certificate: आधार-बेस्ड फेस ID से कैसे जमा करें डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट? जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Digital life certificate: आधार-बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन से पेंशनर अब स्मार्टफोन पर ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। EPFO ने इसे और आसान बनाया है। दो ऐप डाउनलोड कर, फेस स्कैन और OTP वेरिफिकेशन पूरा करते ही मिनटों में DLC जारी हो जाता है। जानिए डिटेल।

Suneel Kumarअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 3:10 PM
Digital life certificate: आधार-बेस्ड फेस ID से कैसे जमा करें डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट? जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
60 से 80 साल की उम्र के पेंशनरों को 30 नवंबर 2025 तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना है।

Digital life certificate: पेंशनभोगी अब सिर्फ स्मार्टफोन की मदद से अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) यानी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इसके लिए आधार-बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन इस्तेमाल करना है। इससे वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऑनलाइन सुविधा काफी आसान हो गई है।

60 से 80 साल की उम्र के पेंशनरों को 30 नवंबर 2025 तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना है। चाहे वे घर से करें या नजदीकी बैंक/कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर। ऐसा न करने पर उनकी पेंशन रुक सकती है। आइए जानते हैं स्मार्टफोन से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का तरीका।

EPFO का नया अपडेट

EPFO ने बताया कि पेंशनर बिना बैंक या सरकारी दफ्तर गए, फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए सीधे अपने फोन से DLC जमा कर सकते हैं। EPFO ने X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि बस कुछ आसान स्टेप्स के जरिए इसे पूरा किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें