Ration Card e-KYC: केंद्र सरकार जरूरतमंदों को मुफ्त राशन देने के लिए राशन कार्ड जारी करती है। वहीं, इसका लाभ सही लोगों तक पहुंचे इसके लिए सरकार ने e-KYC को अनिवार्य कर दिया है। यानी अगर आपके राशन कार्ड की e-KYC नहीं हुई है तो आपको मुफ्त राशन मिलना बंद हो जाएगा और आपका नाम भी राशन कार्ड से हट जाएगा। बता दें कि राशन कार्ड जहां खाद्य सुरक्षा का जरूरी दस्तावेज है, वहीं ये पहचान प्रमाण के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में कुछ वक्त बाद इसका वेरिफिकेशन बेहद जरूरी है।
