बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बीते रविवार रात एक डरावनी घटना हुई। आधी रात के समय एक व्यक्ति लंबा चाकू लेकर दो टैक्सी चालकों की तरफ दौड़ा। वो उन पर हमला करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन ड्यूटी पर मौजूद CISF कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने हमलावर को काबू में लिया और चाकू बरामद कर लिया। इस वजह से कोई भी यात्री या कर्मचारी घायल नहीं हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे CISF की टीम ने समय पर हस्तक्षेप किया।
