Get App

Sheikh Hasina News: शेख हसीना को मिली फांसी की सजा, बांग्लादेश ट्रिब्यूनल ने 1400 मौतों का बताया 'मास्टरमाइंड'

Death Sentence To Sheikh Hasina: ट्रिब्यूनल ने अपने फैसले में ये बताया कि हसीना ने मानवता के खिलाफ अपराध किए हैं। ट्रिब्यूनल ने कई ऐसे उदाहरणों का हवाला दिया जहां कथित तौर पर शेख हसीना ने छात्रों के खिलाफ हिंसा का आदेश दिया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 3:08 PM
Sheikh Hasina News: शेख हसीना को मिली फांसी की सजा, बांग्लादेश ट्रिब्यूनल ने 1400 मौतों का बताया 'मास्टरमाइंड'
फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि शेख हसीना ने छात्रों के खिलाफ हमलों को उकसाया था

Sheikh Hasina Verdict: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सोमवार को एक विशेष ट्रिब्यूनल ने मौत की सजा सुनाई है। उन्हें अगस्त 2024 में उनकी सरकार को गिराने वाले छात्र-नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों पर घातक कार्रवाई का आदेश देने में कथित भूमिका के लिए मानवता के खिलाफ अपराधों (Crimes Against Humanity) का दोषी ठहराया गया है। फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि शेख हसीना ने छात्रों के खिलाफ हमलों को उकसाया था।

1400 मौतों की हैं 'मास्टरमाइंड'

ट्रिब्यूनल ने ये फैसला सुनाया कि शेख हसीना ने मानवता के खिलाफ अपराध किए हैं। यह फैसला छह भागों में विभाजित 453-पृष्ठों के फैसले में विस्तार से बताया गया है। जजों को फैसला सुनाने और कानूनी आधार समझाने में लगभग 40 मिनट लगे। कोर्ट ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त आधार थे। हसीना के साथ पूर्व गृह मंत्री असदोज्जमां खान कमल (फरार) और पूर्व पुलिस प्रमुख चौधरी अब्दुल्ला अल-मामून (हिरासत में, दोषी ठहराया) को भी मानवता के खिलाफ अपराधों का दोषी ठहराया गया।

हसीना पर लगे कई गंभीर आरोप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें