Gen Z Protests in Mexico: मेक्सिको सिटी में Gen Z का जबरदस्त प्रदर्शन, सरकार पर जनता का फूटा गुस्सा

Gen Z Protests in Mexico: मेक्सिको सिटी की सड़कों पर हजारों लोग भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध और सरकारी नाकामी के खिलाफ उतरे। युवा वर्ग Gen Z ने नेतृत्व किया और विशाल रैली आयोजित की। रैली में विपक्षी दलों का समर्थन भी था। प्रदर्शन का मुख्य कारण मेयर कार्लोस मंजों की हत्या और न्याय प्रक्रिया में देरी को लेकर नाराजगी थी

अपडेटेड Nov 16, 2025 पर 11:26 AM
Story continues below Advertisement
Gen Z Protests in Mexico: युवा कार्यकर्ताओं का कहना है कि रैली का मकसद न सिर्फ मेयर की हत्या पर विरोध जताना था

मेक्सिको सिटी की सड़कों पर शुक्रवार को हजारों लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उतरे। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम की नीतियों और बढ़ते भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध और सरकारी नाकामी से युवा विशेषकर Gen Z वर्ग बेहद निराश हैं। युवा कार्यकर्ताओं ने राजधानी में विशाल रैली आयोजित की, जिसमें कई विपक्षी दलों का भी समर्थन मिला। रैली का मुख्य उद्देश्य सरकार की नाकामी और हाल ही में मेयर कार्लोस मंजों की हत्या के खिलाफ आवाज उठाना था। मंजों लंबे समय से ड्रग्स तस्करों और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रहे थे और उनकी हत्या ने देशभर में गहरा सदमा पैदा किया।

Zen Z और अन्य युवा समूहों ने सरकार की धीमी न्याय प्रक्रिया और अपराध नियंत्रण में असफलता के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। इस रैली ने ये संदेश दिया कि अब युवा वर्ग अपनी आवाज को मजबूती से बुलंद कर रहा है।

युवाओं की नाराजगी का कारण


प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने कहा कि सरकार अपराध को रोकने में असफल रही है और हिंसक मामलों में न्याय व्यवस्था धीमी है। हाल ही में मेयर कार्लोस मंजों की हत्या ने युवा वर्ग में भारी गुस्सा और निराशा पैदा की। मंजों लंबे समय से ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अभियान चला रहे थे। उनकी हत्या को जेन जी ने सरकार की असफल नीतियों का प्रतीक माना।

रैली का मकसद

युवा कार्यकर्ताओं का कहना है कि रैली का मकसद न सिर्फ मेयर की हत्या पर विरोध जताना था, बल्कि भ्रष्टाचार और हिंसा के खिलाफ आवाज उठाना भी था। Gen Z ने संगठित होकर नारे लगाए और नेशनल पैलेस के बाहर सुरक्षा बैरियर को घेर लिया।

सरकार का जवाब

राष्ट्रपति शीनबाम ने प्रदर्शन को राजनीतिक करार दिया और कहा कि दक्षिणपंथी पार्टियां इसे अपनी राजनीतिक साजिश के तहत भड़का रही हैं। उन्होंने ये भी कहा कि ऑनलाइन अभियान में कई बॉट्स शामिल हैं।

सुरक्षा बलों की कार्रवाई

प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया। सुरक्षा बैरियर को नुकसान पहुंचाने के बावजूद युवाओं ने भ्रष्टाचार और हिंसा के खिलाफ नारे लगाना जारी रखा।

फेडरल रिजर्व की पूर्व गवर्नर एड्रियाना कुग्लर ने तोड़े थे नियम, अगस्त में इस्तीफे के वक्त चल रही थी जांच

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।