फेडरल रिजर्व की पूर्व गवर्नर एड्रियाना कुग्लर ने तोड़े थे नियम, अगस्त में इस्तीफे के वक्त चल रही थी जांच

फेड के नैतिक अधिकारियों ने इस साल की शुरुआत में कुग्लर के मामले को एजेंसी के इंस्पेक्टर जनरल के पास भेजा था। कुग्लर के इस्तीफे ने ट्रंप को फेड के बोर्ड में एक पद भरने का मौका उम्मीद से पहले ही दे दिया। अमेरिका के सरकारी नैतिकता कार्यालय ने शनिवार को कुग्लर के नवीनतम वित्तीय खुलासे जारी किए

अपडेटेड Nov 16, 2025 पर 9:43 AM
Story continues below Advertisement
कुग्लर ने अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था।

फेडरल रिजर्व की पूर्व गवर्नर एड्रियाना कुग्लर ने फेड के नैतिक नियमों का उल्लंघन करने के बाद इस्तीफा दिया था। अगस्त में जब उन्होंने पद छोड़ा तब वह आंतरिक जांच के दायरे में थीं। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, यह बात शनिवार को रिलीज हुए डॉक्युमेंट्स से पता चली है। कुग्लर ने अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। फेड के एक अधिकारी का कहना है कि फेडरल रिजर्व में अपने अंतिम हफ्तों में, कुग्लर ने अपनी वित्तीय होल्डिंग्स से जुड़ी एक समस्या का समाधान करने की कोशिश की थी। लेकिन चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने केंद्रीय बैंक की 29-30 जुलाई की पॉलिसी मीटिंग से पहले आवश्यक छूट के उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। इसके बाद कुग्लर ने मीटिंग में भाग नहीं लिया और कुछ दिनों बाद अपने इस्तीफे की घोषणा की।

अमेरिका के सरकारी नैतिकता कार्यालय ने शनिवार को कुग्लर के नवीनतम वित्तीय खुलासे जारी किए। इनमें 2024 में कई अलग-अलग शेयरों में पहले से घोषित न की गई ट्रेडिंग शामिल थी। इनमें से कुछ ट्रेड फेड के ब्लैकआउट पीरियड के दौरान हुए थे, जो एजेंसी के नैतिक नियमों का उल्लंघन है। फेड ब्लैकआउट पीरियड फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की मीटिंग से पहले दूसरे शनिवार को शुरू होता है और मीटिंग के बाद गुरुवार को खत्म होता है। इस दौरान FOMC पार्टिसिपेंट्स और कर्मचारियों को पब्लिकली कोई बयान, कमेंट या इंटरव्यू देने की इजाजत नहीं होती है। फेड के नैतिक अधिकारियों ने इस साल की शुरुआत में कुग्लर के मामले को एजेंसी के इंस्पेक्टर जनरल के पास भेजा था।

इससे पहले भी नियमों को उल्लंघन कर चुकी हैं कुग्लर


यह पहली बार नहीं है जब कुग्लर ने फेड के नैतिक नियमों का उल्लंघन किया हो। उन्होंने पिछले साल खुलासे में स्वीकार किया था कि जब उनके पति ने कई स्टॉक ट्रेड किए थे, तब उन्होंने व्यापार पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन किया था। कुग्लर ने उस समय कहा था कि उनके पति ने उनकी जानकारी के बिना ये खरीदारी की थी। खुलासे के अनुसार, बाद में शेयरों का विनिवेश कर दिया गया और कुग्लर को लागू कानूनों और नियमों का अनुपालन करने वाला माना गया।

नए जारी किए गए दस्तावेजों से पता चला है कि 2024 में व्यक्तिगत शेयरों में पहले से घोषित न किया गया ट्रेड हुआ था, जो फेड अधिकारियों और उनके करीबी रिश्तेदारों के लिए मना है। कुछ सौदे ब्लैकआउट अवधि के दौरान भी किए गए, जब लेन-देन प्रतिबंधित होते हैं।

कॉरपोरेट और म्यूनिसिपल बॉन्ड में निवेश बढ़ा रहे हैं ट्रंप, कर डाली और 8.2 करोड़ डॉलर की खरीद

कुग्लर के इस्तीफे के बाद ट्रंप ने फेड के बोर्ड में भेजा अपना सहयोगी

कुग्लर के इस्तीफे ने ट्रंप को फेड के बोर्ड में एक पद भरने का मौका उम्मीद से पहले ही दे दिया। उस वक्त जब वह पॉलिसी मेकर्स पर ब्याज दरों में भारी कटौती करने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। यह पद अंततः ट्रंप के सलाहकार स्टीफन मिरान को मिला, जिन्होंने व्हाइट हाउस काउंसिल ऑफ इकोनॉमिक एडवाइजर्स के अध्यक्ष पद से अवैतनिक अवकाश (Unpaid leave) लिया था और बार-बार दरों में तेजी से कटौती की अपील की थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।