लालू यादव के परिवार की तकरार अब पूरी तरह सतह पर आ चुकी है। सबसे ज्यादा टूटती दिख रही हैं उनकी बेटी रोहिणी आचार्य। पटना से दिल्ली पहुंचते ही वह सबसे पहले बड़ी बहन मीसा भारती के घर गईं। घंटों बातचीत चली, लेकिन बाहर निकलते वक्त उनके चेहरे पर दर्द साफ छलक रहा था। रुंधे गले से उन्होंने कहा, “कल जब मुझे घर छोड़ने के लिए कहा गया, तो मम्मी-पापा रो रहे थे। मेरी बहन भी रो रही थी। भगवान ने मुझे ऐसे माता-पिता दिए जो हर मुश्किल में साथ खड़े हैं। पिताजी हमेशा हमारे साथ हैं।”
जब रोहिणी से पूछा गया कि उन पर चप्पल किसने चलाई, तो उनका जवाब और भी तीखा था, “अगर सच में पता करना है, तो इनक्वायरी कीजिए। तेजस्वी किसके भरोसे हैं- रमीज से पूछिए, संजय यादव से पूछिए। मैंने सिर्फ सच बोला है। मेरे माता-पिता मेरे साथ हैं। मेरी सास भी रो रही हैं। उन्हें मेरी चिंता है। भगवान न करे किसी के घर ऐसी बेटी हो जिसे सिर्फ सवाल पूछने की सजा मिले।”
रोहिणी ने कहा कि वह अब ससुराल लौट रही हैं और कुछ दिन मुंबई रहेंगी, “कल मम्मी-पापा भी रो रहे थे। बेटी त्याग करे, सब सह ले और जब सवाल पूछे तो कह दिया जाए, ‘तुम ससुराल चली जाओ’। मेरी सास भी कल से रो रही हैं।”
तेज प्रताप का गुस्सा फूटा
इधर, बहन के साथ हुए व्यवहार पर तेज प्रताप यादव भड़क उठे। उन्होंने कहा, “कल की घटना ने दिल दहला दिया। मेरे साथ जो हुआ, सो हुआ, लेकिन मेरी बहन का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं। रोहिणी दीदी पर चप्पल चलने की खबर ने दिल की चोट को आग बना दिया है। कुछ लोगों ने तेजस्वी की बुद्धि पर भी पर्दा डाल दिया है।”