Get App

किसान के बेटे से अरबपति बने Groww के फाउंडर ललित केशरे, IPO रहा धमाकेदार

Groww CEO Lalit Keshre: देश की अरबपतियों की सूची में अब एक नया नाम जुड़ा गया है। ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ग्रो (Groww) के को-फाउंडर और CEO, ललित केशरे भारत के नए अरबपति बन गए हैं। शेयर बाजार में उनकी कंपनी की धमाकेदार एंट्री के बाद अब केशरे की संपत्ति 1 अरब डॉलर के पार पहुंच गई

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 2:51 PM
किसान के बेटे से अरबपति बने Groww के फाउंडर ललित केशरे, IPO रहा धमाकेदार
Groww CEO: ग्रो के शेयर पिछले हफ्ते 100 रुपये के भाव पर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए थे

Groww CEO Lalit Keshre: देश की अरबपतियों की सूची में अब एक नया नाम जुड़ा गया है। ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ग्रो (Groww) के को-फाउंडर और CEO, ललित केशरे भारत के नए अरबपति बन गए हैं। शेयर बाजार में उनकी कंपनी की धमाकेदार एंट्री के बाद अब केशरे की संपत्ति 1 अरब डॉलर के पार पहुंच गई। यह सफर न सिर्फ एक Groww की सफलता की कहानी है, बल्कि यह एक किसान के बेटे के असाधारण संघर्ष और उपलब्धियों को भी दिखाती है।

ललित केशरे, मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के लीपा गांव के एक किसान परिवार से आते हैं। साधारण माहौल में पले-बढ़े केशरे अपने दादा-दादी के साथ रहते थे और जिले के इकलौते इंग्लिश-मीडियम स्कूल में पढ़ाई करते थे। आज वही ललित देश के सबसे बड़े ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म 'Groww' के मालिक हैं।

केशरे के पास फिलहाल Groww के 55.91 करोड़ शेयर हैं, जो कंपनी की 9.06% हिस्सेदारी के बराबर है। ग्रो के एक शेयर फिलहाल 169 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। इस हिसाब से ललित केशरे के पास ग्रो के कुल शेयरों की कीमत 9,448 करोड़ तक पहुंच गई है, जो उन्हें बिलेनियर्स क्लब में ले जाती है।

Groww के शेयर पिछले हफ्ते 12 नवंबर को 100 रुपये के भाव पर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टे हुए थे। लिस्टिंग के बाद अगले चार दिनों में इसके शेयरों में 70 प्रतिशत से भी ज्यादा की उछाल देखने को मिली। इसके साथ ही कंपनी की मार्केट वैल्यू अब ₹1 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें