Groww CEO Lalit Keshre: देश की अरबपतियों की सूची में अब एक नया नाम जुड़ा गया है। ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ग्रो (Groww) के को-फाउंडर और CEO, ललित केशरे भारत के नए अरबपति बन गए हैं। शेयर बाजार में उनकी कंपनी की धमाकेदार एंट्री के बाद अब केशरे की संपत्ति 1 अरब डॉलर के पार पहुंच गई। यह सफर न सिर्फ एक Groww की सफलता की कहानी है, बल्कि यह एक किसान के बेटे के असाधारण संघर्ष और उपलब्धियों को भी दिखाती है।
