JCB CEO Deepak Shetty: जेसीबी इंडिया के MD और CEO दीपक शेट्टी ने बताया कि अमेरिकी टैरिफ बाधाओं ने कंपनी के USA को होने वाले निर्यात को बुरी तरह प्रभावित किया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल 10,000 मशीनें निर्यात की गई थीं, वहीं इस साल यह आंकड़ा घटकर मात्र 1,500 से 2,000 रह गया है। यह झटका ऐसे समय लगा है जब घरेलू निर्माण उपकरण उद्योग खुद 10% की गिरावट से जूझ रहा है।
