Get App

Sudeep Pharma IPO: कल से खुलेगा आईपीओ, अनलिस्टेड मार्केट में दिख रही जबरदस्त डिमांड, लेटेस्ट GMP से जबरदस्त मुनाफे की है उम्मीद

Sudeep Pharma IPO: ग्रे मार्केट में Sudeep Pharma के शेयरों में अच्छी डिमांड बनी हुई है। आईपीओ मार्केट पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म्स के अनुसार, कंपनी के शेयर अनलिस्टेड बाजार में 19 प्रतिशत से अधिक के GMP पर कारोबार कर रहे है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 4:10 PM
Sudeep Pharma IPO: कल से खुलेगा आईपीओ, अनलिस्टेड मार्केट में दिख रही जबरदस्त डिमांड, लेटेस्ट GMP से जबरदस्त मुनाफे की है उम्मीद
Sudeep Pharma IPO: इसका प्राइस बैंड ₹563 से ₹593 तय किया गया है

Sudeep Pharma IPO: वड़ोदरा बेस्ड फार्मा कंपनी Sudeep Pharma का IPO 21 नवंबर यानी कल से खुलने वाला है। कंपनी का यह आईपीओ ₹895 करोड़ जुटाने के लक्ष्य के साथ बाजार में आ रहा है। कंपनी ने प्रति इक्विटी शेयर के लिए प्राइस बैंड ₹563 से ₹593 तय किया है, और ग्रे मार्केट में इसे लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है, जो लिस्टिंग पर शानदार मुनाफे का संकेत दे रहा है।

IPO की पूरी डिटेल्स

  • आईपीओ खुलने की तारीख: 21 नवंबर
  • आईपीओ बंद होने की तारीख: 25 नवंबर
  • प्राइस बैंड: ₹563 से ₹593 प्रति शेयर
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें