Sudeep Pharma IPO: वड़ोदरा बेस्ड फार्मा कंपनी Sudeep Pharma का IPO 21 नवंबर यानी कल से खुलने वाला है। कंपनी का यह आईपीओ ₹895 करोड़ जुटाने के लक्ष्य के साथ बाजार में आ रहा है। कंपनी ने प्रति इक्विटी शेयर के लिए प्राइस बैंड ₹563 से ₹593 तय किया है, और ग्रे मार्केट में इसे लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है, जो लिस्टिंग पर शानदार मुनाफे का संकेत दे रहा है।
