फैब्रिक और गारमेंट्स बनाने वाली केके सिल्क मिल्स अपना IPO ला रही है। यह 26 नवंबर को खुलने वाला है। कंपनी का मकसद 75 लाख नए शेयरों के IPO से 28.50 करोड़ रुपये जुटाना है। इस इश्यू में ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 36-38 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 3000 शेयर तय किया गया है। IPO की क्लोजिंग 28 नवंबर को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 1 दिसंबर तक फाइनल होगा और शेयर 3 दिसंबर को BSE SME पर लिस्ट होंगे।
