Get App

KK Silk Mills IPO 26 नवंबर से होगा ओपन, ₹36-38 रुपये प्रति शेयर है प्राइस बैंड

KK Silk Mills IPO के लिए एक्सियल कैपिटल बुक रनिंग लीड मैनेजर है। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 54.3 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का मुनाफा दोगुने से ज्यादा बढ़कर 4.68 करोड़ रुपये हो गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 8:43 AM
KK Silk Mills IPO 26 नवंबर से होगा ओपन, ₹36-38 रुपये प्रति शेयर है प्राइस बैंड
KK Silk Mills के शेयर 3 दिसंबर को BSE SME पर लिस्ट होंगे।

फैब्रिक और गारमेंट्स बनाने वाली केके सिल्क मिल्स अपना IPO ला रही है। यह 26 नवंबर को खुलने वाला है। कंपनी का मकसद 75 लाख नए शेयरों के IPO से 28.50 करोड़ रुपये जुटाना है। इस इश्यू में ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 36-38 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 3000 शेयर तय किया गया है। IPO की क्लोजिंग 28 नवंबर को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 1 दिसंबर तक फाइनल होगा और शेयर 3 दिसंबर को BSE SME पर लिस्ट होंगे।

केके सिल्क मिल्स के प्रमोटर मनीष कांतिलाल शाह, नीलेश कांतिलाल जैन और आशाबेन मनीष शाह हैं। पब्लिक इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और बाकी 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

केके सिल्क मिल्स अपने IPO से होने वाली नेट कमाई (इश्यू खर्च को छोड़कर) में से 3.1 करोड़ रुपये प्लांट और मशीनरी के रिप्लेसमेंट के लिए खर्च करेगी। 17.86 करोड़ रुपये कुछ उधार चुकाने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। बाकी फंड का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। एक्सियल कैपिटल, केके सिल्क मिल्स के IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है। रजिस्ट्रार MUFG Intime India Pvt.Ltd. है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें