Get App

orange vs kinnow: संतरा और कीनू में छुपा है बड़ा फर्क, 99% लोग अनजान!

Difference between oranges and kinnows: सर्दियों में फल खाने का मौसम होता है और बाजार में संतरा व कीनू खूब मिलते हैं। दिखने में ये दोनों फलों में समानता है, लेकिन स्वाद, गुण और सेहत फायदे अलग हैं। संतरा खट्टा-मीठा और नेचुरल है, कीनू मीठा और हाइब्रिड, दोनों ही विटामिन C और फाइबर से भरपूर हैं

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 11:48 AM
orange vs kinnow: संतरा और कीनू में छुपा है बड़ा फर्क, 99% लोग अनजान!
Difference between oranges and kinnows: फाइबर की मौजूदगी पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद है।

सर्दियों का मौसम फल खाने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि इस समय बाजार में ताजगी से भरे कई तरह के फल आसानी से मिल जाते हैं। खासतौर पर संतरा और कीनू की डिमांड इस मौसम में काफी बढ़ जाती है। दिखने में ये दोनों फलों में काफी समानता होती है, लेकिन इनके स्वाद, पोषण और सेहत संबंधी फायदे अलग-अलग हैं। संतरा प्राकृतिक फल है, इसका स्वाद खट्टा-मीठा होता है और इसमें विटामिन C, फाइबर, पोटैशियम और मैग्नीशियम अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी बढ़ाने, पाचन सुधारने और हाई बीपी को कंट्रोल करने में मदद करते हैं।

वहीं कीनू संतरे और विलो लीफ मंदरिन के हाइब्रिड से तैयार होता है, इसका स्वाद मीठा और रस ज्यादा होता है। इसमें फाइबर और विटामिन सी भी प्रचुर मात्रा में मौजूद है। इसलिए केवल दिखावट देखकर फल न खरीदें, संतरा और कीनू दोनों के स्वास्थ्य लाभ को समझकर सही विकल्प चुनें।

संतरा

  • संतरा दक्षिण एशिया का प्राकृतिक फल है।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें