इन सब्जियों को दोबारा गर्म करने से बढ़ सकता है कैंसर और फूड पॉइजनिंग का खतरा, पालक और आलू सबसे खतरनाक

पालक, आलू और कुछ अन्य हरी पत्तेदार सब्जियों को दोबारा गर्म करने पर उनमें मौजूद नाइट्रेट टॉक्सिक नाइट्राइट में बदल जाता है, जिससे पेट दर्द, चक्कर, उल्टी, और बच्चों में ब्लू-स्किन सिंड्रोम जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा, दोबारा गर्म किए गए आलू में बैक्टीरिया की बढ़ोतरी से फूड पॉइजनिंग का खतरा भी होता है।

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 10:03 PM
Story continues below Advertisement

हमारे घरों में बची हुई सब्जियों को दोबारा गर्म करके खाना आम बात है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ सब्जियां दोबारा गर्म करने पर शरीर के लिए खतरा बन जाती हैं? खासकर इन सब्जियों में नाइट्रेट होता है, जो गरम करने से नाइट्राइट में बदल जाता है और यह आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदेह हो सकता है।

कौन-सी सब्जी है सबसे नुकसानदायक

पालक सबसे रिस्की सब्जी मानी जाती है। इसमें नाइट्रेट की मात्रा बहुत अधिक होती है, जो दोबारा गरम करने पर नाइट्राइट में परिवर्तित हो जाती है। इससे शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है, जो चक्कर, उल्टी, कमजोरी, और बच्चों में ब्लू-स्किन सिंड्रोम जैसी गंभीर समस्याएं पैदा कर सकती है। यही नहीं, आलू जब दोबारा गर्म किया जाता है तो इसमें मौजूद स्टार्च टूट कर विषैले पदार्थ बना सकता है, जिससे फूड पॉयजनिंग का खतरा बढ़ जाता है।

मशरूम भी दोबारा गर्म करने पर नुकसानदायक हो जाता है क्योंकि इसके प्रोटीन में बदलाव आ जाता है, जिससे पेट में गैस, भारीपन और उल्टी जैसे लक्षण हो सकते हैं। अंडा भी तुरंत खाए जाने वाला भोजन है; इसे दोबारा गर्म करने से इसमें मौजूद प्रोटीन खराब हो सकते हैं।


कैसे हो सकती है शरीर को दिक्कत?

फ्रिज में बची हुई पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, मेथी, सरसों इत्यादि रखने पर उनमें मौजूद नाइट्रेट तेजी से बढ़ कर नाइट्राइट में बदल जाते हैं, जो शरीर के लिए हानिकारक होते हैं। इसी प्रकार कटे हुए फल, सलाद और उबले चावल लंबे समय तक फ्रिज में रखने से वायरस और बैक्टीरिया की वृद्धि हो सकती है, जिससे तेज उल्टी-दस्त हो सकते हैं।

इसलिए भोजन को ताजा बनाना और दोबारा गरम करते समय सही तरीकों का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। बची हुई सब्जियां ज्यादा देर तक न रखें, और दोबारा गरम करते वक्त सावधानी बरतें ताकि आपकी सेहत बनी रहे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।