REDEFINE 2025: कमिंस इन इंडिया ने अपनी मशहूर वार्षिक B-स्कूल केस स्टडी प्रतियोगिता के 8वें एडिशन 'REDEFINE 2025' का सफलतापूर्वक समापन किया। जिसमें भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), रांची की टीम क्रो विजेता बनी और उसे प्रतिष्ठित विजेता ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, मोहाली की टीम विजनरीज उपविजेता रही।
