Get App

IIM रांची की टीम ‘Crow’ ने जीता REDEFINE 2025 का खिताब, देशभर के 19 B-स्कूलों को पीछे छोड़ बनी विजेता

REDEFINE 2025: कमिंस इन इंडिया ने अपनी मशहूर वार्षिक B-स्कूल केस स्टडी प्रतियोगिता के 8वें एडिशन 'REDEFINE 2025' का सफलतापूर्वक समापन किया। जिसमें भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), रांची की टीम क्रो विजेता बनी और उसे प्रतिष्ठित विजेता ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 12:00 PM
IIM रांची की टीम ‘Crow’ ने जीता REDEFINE 2025 का खिताब, देशभर के 19 B-स्कूलों को पीछे छोड़ बनी विजेता
IIM रांची की टीम ‘Crow’ ने जीता REDEFINE 2025 का खिताब

REDEFINE 2025: कमिंस इन इंडिया ने अपनी मशहूर वार्षिक B-स्कूल केस स्टडी प्रतियोगिता के 8वें एडिशन 'REDEFINE 2025' का सफलतापूर्वक समापन किया। जिसमें भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), रांची की टीम क्रो विजेता बनी और उसे प्रतिष्ठित विजेता ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, मोहाली की टीम विजनरीज उपविजेता रही।

इस वर्ष की थीम, "बैकअप से बैकबोन तक: ऊर्जा परिवर्तन को गति देना", ने प्रतिभागियों को ऊर्जा मूल्य श्रृंखला की महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करने वाले नवोन्मेषी और टिकाऊ मॉडल तलाशने के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता ने विचारों और सहयोग के गतिशील आदान-प्रदान को सुगम बनाया और देश भर के 19 प्रमुख बी-स्कूलों की 2151 टीमों के 6453 छात्रों ने इसमें भाग लिया। कई राउंड्स के बाद, 6 फाइनलिस्ट टीमें पुणे स्थित कमिंस इंडिया ऑफिस कैंपस में आयोजित ग्रैंड फिनाले में पहुंचीं।

दो दिन तक चले इस फाइनल इवेंट में छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिला। यहां रोचक लीडरशिप सत्र, नए लोगों से मिलने का मौका और कमिंस टेक्निकल सेंटर इंडिया (CTCI) और कोथरूड इंजन प्लांट (KEP) का गाइडेड टूर कराया गया। कार्यक्रम के अंत में जूरी ने टीमों का मूल्यांकन किया और कमिंस कर्मचारियों ने लाइव वोटिंग करके विजेताओं का चयन किया।

मुख्य प्रतियोगिता के अलावा, सभी फाइनलिस्ट टीमों ने एक मजेदार सोशल मीडिया प्रतियोगिता में भी भाग लिया। उन्होंने छोटे, आकर्षक टीम परिचय वीडियो बनाए जिन्हें लिंक्डइन पर अपलोड किया गया। IIM, रांची की टीम क्रो को अपने वीडियो के लिए सबसे अधिक प्रतिक्रिया मिली और उन्हें प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें