Get App

Jalna Tragedy: जालना में स्कूल की छत से कूदने के बाद 7वीं कक्षा की छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Jalna School Suicide: पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि सुबह करीब 8:00 बजे उन्हें घटना की सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। 7वीं कक्षा की छात्रा गंभीर रूप से घायल पाई गई, जिसे तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

India Deskअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 11:55 AM
Jalna Tragedy: जालना में स्कूल की छत से कूदने के बाद 7वीं कक्षा की छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस CCTV फुटेज की भी बारीकी से जांच की जा रही है। अब तक मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है

School Suicide: महाराष्ट्र के जालना जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। शुक्रवार को एक 13 वर्षीय छात्रा की अपने ही स्कूल की छत से कथित तौर पर कूदने से मौत हो गई। सुबह 7:30 से 8:00 बजे के बीच हुई इस घटना ने पूरे स्कूल स्टाफ, छात्रों और आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई है। सदर पुलिस इंस्पेक्टर संदीप भारती ने बताया कि सुबह करीब 8:00 बजे उन्हें घटना की सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। 7वीं कक्षा की छात्रा गंभीर रूप से घायल पाई गई, जिसे तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इंस्पेक्टर भारती ने कहा कि जांच अभी शुरुआती चरण में है, और पुलिस विभिन्न संभावनाओं की जांच कर रही है। उन्होंने कहा, 'हमें सूचना मिली कि 13 साल की एक स्कूली छात्रा ने स्कूल की छत से छलांग लगा दी है।

CCTV फुटेज की जांच कर रही पुलिस

पुलिस यह पता लगाने के लिए स्कूल के अधिकारियों, क्लासमेट्स और परिवार के सदस्यों से गहन पूछताछ कर रही है कि आखिर छात्रा ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। घटना से जुड़ी कोई जानकारी जुटाने के लिए परिसर से CCTV फुटेज की भी बारीकी से जांच की जा रही है। अब तक मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें