Get App

Market Insight : इंडिया VIX में तेज़ उछाल बुल्स के लिए खतरे का संकेत, नया हाई लगाने के पहले निफ्टी में हो सकता है करेक्शन

Nifty trend : शॉर्ट टर्म में, निफ्टी के लिए 25,900–25,850 के ज़ोन में सपोर्ट है। जब तक इंडेक्स 25,850 से ऊपर रहता है,तब तक ऊपर की ओर जाने का रास्ता खुला रहेगा और ये 26,300 और फिर 26,500 तक जाता दिख सकता है। आने वाले दिनों में मिड और स्मॉल कैप शेयरों की चाल ही ये बताएगी कि यह रैली बड़े आधार वाली भरोसेमंद रैली है या फिर ये बुल रन के रूप में कुछ चुनिंदा शेयरों की ही तेजी है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 11:39 AM
Market Insight : इंडिया VIX में तेज़ उछाल बुल्स के लिए खतरे का संकेत, नया हाई लगाने के पहले निफ्टी में हो सकता है करेक्शन
Nifty Trend : शॉर्ट टर्म में, निफ्टी के लिए 25,900–25,850 के ज़ोन में सपोर्ट है। जब तक इंडेक्स 25,850 से ऊपर रहता है,तब तक ऊपर की ओर जाने का रास्ता खुला रहेगा

Stock Market : 21 नवंबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्स नेगेटिव नोट पर बंद हुए और निफ्टी 26,100 से नीचे आ गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 400.76 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 85,231.92 पर और निफ्टी 124 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 26,068.15 पर बंद हुआ। वहीं, वीकली बेसिस पर देखें तो सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार दूसरे हफ़्ते बढ़त देखने को मिली। जबकि मिडकैप इंडेक्स नेगेटिव जोन में बंद हुआ।

शुक्रवार की तेज़ गिरावट के चलते मिडकैप इंडेक्स में हफ़्ते भर में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई। वीकली बेसिस पर निफ्टी,सेंसेक्स और निफ्टी बैंक में 1-1 फीसदी की बढ़त हुई,जबकि मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई। 3-4 फीसदी नीचे बंद होने के साथ रियल्टी और मेटल स्टॉक सबसे बड़े अंडरपरफॉर्मर रहे। IT स्टॉक सबसे बड़े आउटपरफॉर्मर रहे। आईटी इंडेक्स 2 फीसदी बढ़ कर बंद हुआ।

निफ्टी के 25850–25750 के ज़ोन में कंसोलीडेट होने की उम्मीद

ऐसे में बाजार की आगे कि दशा और दिशा पर बात करते हुए SBI सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च और डेरिवेटिव्स हेड सुदीप शाह ने कहा कि इंडिया VIX में तेज़ उछाल के साथ बुल्स के लिए सावधानी के संकेत मिल रहे हैं। निफ्टी 50 रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर बढ़ने के लिए नई ताकत जुटाने के लिए 25,850–25,750 के ज़ोन में कंसोलीडेट हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें