Ukraine's Honey Trap: फरवरी 2022 से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध में अब जंग के मैदान से हटकर नवेल वॉरफेयर टैक्टिक्स का इस्तेमाल होने लगा है। एक सनसनीखेज खुलासे में यूक्रेन पर आरोप लगा है कि उसने एक वरिष्ठ रूसी रक्षा अधिकारी को खत्म करने के लिए AI द्वारा बनाई गई 'गर्लफ्रेंड' की पहचान और एक शक्तिशाली केमिकल एजेंट वाली बीयर का इस्तेमाल करने की कोशिश की। रूस की संघीय सुरक्षा सर्विस(FSB) ने इस साजिश का समय रहते ही पर्दाफाश कर दिया।
