Get App

यूक्रेन के AI 'लवर' और जहरीली बीयर का हुआ पर्दाफाश, रूसी अधिकारी को 'हनी ट्रैप' में फंसाकर मारने की साजिश नाकाम

Russia-Ukraine War: रूसी मीडिया को अधिकारी ने बताया कि यह साजिश महीनों पहले शुरू हुई, जब वह एक डेटिंग प्लेटफॉर्म पर 'पॉलिना' नाम की महिला से मिला। FSB के जांचकर्ताओं का मानना है कि 'पॉलिना' का कभी अस्तित्व ही नहीं था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 11:10 AM
यूक्रेन के AI 'लवर' और जहरीली बीयर का हुआ पर्दाफाश, रूसी अधिकारी को 'हनी ट्रैप' में फंसाकर मारने की साजिश नाकाम
अधिकारी ने बताया, 'हमारी बातचीत के कुछ महीनों बाद, उसने कहा कि वह मुझे एक गिफ्ट देना चाहती है, जिसे वह एक दोस्त के माध्यम से भेजेगी

Ukraine's Honey Trap: फरवरी 2022 से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध में अब जंग के मैदान से हटकर नवेल वॉरफेयर टैक्टिक्स का इस्तेमाल होने लगा है। एक सनसनीखेज खुलासे में यूक्रेन पर आरोप लगा है कि उसने एक वरिष्ठ रूसी रक्षा अधिकारी को खत्म करने के लिए AI द्वारा बनाई गई 'गर्लफ्रेंड' की पहचान और एक शक्तिशाली केमिकल एजेंट वाली बीयर का इस्तेमाल करने की कोशिश की। रूस की संघीय सुरक्षा सर्विस(FSB) ने इस साजिश का समय रहते ही पर्दाफाश कर दिया।

AI 'लवर' से शुरू हुई साजिश

रूसी मीडिया को अधिकारी ने बताया कि यह साजिश महीनों पहले शुरू हुई, जब वह एक डेटिंग प्लेटफॉर्म पर 'पॉलिना' नाम की महिला से मिला। दोनों की बातचीत टेलीग्राम पर चली गई, जहां महिला ने विश्वास बनाने के लिए रेगुलर तस्वीरें और वीडियो भेजे। अधिकारी ने बताया, 'हमारी बातचीत के कुछ महीनों बाद, उसने कहा कि वह मुझे एक गिफ्ट देना चाहती है, जिसे वह एक दोस्त के माध्यम से भेजेगी।'

FSB के जांचकर्ताओं का मानना है कि 'पॉलिना' का कभी अस्तित्व ही नहीं था, और उसकी प्रोफाइल AI से बनी थी जिसे अधिकारी को जहर वाला पार्सल स्वीकार करने के लिए हेरफेर करने के लिए डिजाइन किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें