Bengaluru heist: डेयरी सर्किल के पास एक आर्मर्ड कैश वैन से 7 करोड़ रुपये की चोरी होने के दो दिन बाद, पुलिस बेंगलुरु के ईस्ट डिवीजन के एक पुलिसकर्मी और CMS इंफो सिस्टम्स के एक पूर्व कर्मचारी पर शिकंजा कस रही है। साथ ही इस चोरी की बड़े बारिकियों से जांच भी कर रही है।
