Get App

BJP vs Congress: 'राहुल गांधी पाकिस्तान-बांग्लादेश के जरिए भारत विरोधी माहौल बना रहे'; बीजेपी का कांग्रेस पर बड़ा आरोप

BJP vs Congress: बीजेपी ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर और अन्य देशों में स्थित सोशल मीडिया अकाउंट कांग्रेस नेता राहुल गांधी और वामपंथी इकोसिस्टम के इशारे पर भारत विरोधी माहौल बना रहे हैं। बीजेपी ने दावा किया कि कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा का X अकाउंट भी अमेरिका में स्थित है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 6:33 PM
BJP vs Congress: 'राहुल गांधी पाकिस्तान-बांग्लादेश के जरिए भारत विरोधी माहौल बना रहे'; बीजेपी का कांग्रेस पर बड़ा आरोप
BJP vs Congress: बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने विदेशी ताकतों की मदद लेने से भी परहेज नहीं किया

BJP vs Congress: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार (27 नवंबर) को आरोप लगाया कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर और अन्य देशों में स्थित सोशल मीडिया अकाउंट कांग्रेस नेता राहुल गांधी और वामपंथी इकोसिस्टम के इशारे पर भारत विरोधी माहौल बना रहे हैं। बीजेपी ने दावा किया कि कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा का X अकाउंट भी अमेरिका में स्थित है BJP मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने विभिन्न X अकाउंट दिखाए, जिनके बारे में उन्होंने आरोप लगाया कि वे विदेश से बनाए गए हैं।

BJP ने कांग्रेस के 'वोट चोरी' के आरोपों सहित विभिन्न मुद्दों पर चुनाव आयोग, BJP-RSS और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया अभियान का विरोध किया। पात्रा ने कहा, "2014 से ही कांग्रेस खासकर राहुल गांधी, उनकी सोशल मीडिया और सलाहकार टीम और वामपंथी दलों के जाने-माने चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।"

उन्होंने आरोप लगाया, "इसके लिए उन्होंने विदेशी ताकतों की मदद लेने से भी परहेज नहीं किया।" उन्होंने कांग्रेस पर पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर और अमेरिका समेत कई देशों में Xपर अपने अकाउंट बनाने का भी आरोप लगाया। ताकि भारत में BJP-RSS और मोदी सरकार के खिलाफ एक विमर्श गढ़ा जा सके।

पात्रा ने कहा, "यह बात तब सामने आई है जब कुछ दिन पहले X ने एक नया फीचर पेश किया है जिसके जरिए खाताधारकों की लोकेशन, खाता बनाने की तारीख एवं अन्य जानकारियां मिल सकती हैं।" इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के बाद, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का X अकाउंट अमेरिका में पाया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें