Crude Oil Price:रूस-यूक्रेन के बीच शांति समझौते ने कच्चे तेल में दबाव, 1 महीने के सबसे निचले लेवल के पास भाव

Crude Oil Price: रूस-यूक्रेन के बीच PEACE DEAL (शांति समझौते) की संभावना से क्रूड कीमते 1 महीने के निचले स्तर के आसपास स्थिर दिखाई दी। मंगलवार को करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के बाद वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI Crude) लगभग 58 डॉलर प्रति बैरल के पास ट्रेड कर रहा था, जबकि ब्रेंट क्रूड (Brent Crude Oil) 62 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बंद हुआ

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 10:27 AM
Story continues below Advertisement
बाजार की नजर अमेरिका और यूक्रेन के बीच जारी वार्ताओं पर है, जहां सकारात्मक संकेत मिलने से कच्चे तेल पर दबाव देखने को मिला है।

Crude Oil Price: रूस-यूक्रेन के बीच PEACE DEAL (शांति समझौते) की संभावना से क्रूड कीमते 1 महीने के निचले स्तर के आसपास स्थिर दिखाई दी। मंगलवार को करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के बाद वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI Crude) लगभग 58 डॉलर प्रति बैरल के पास ट्रेड कर रहा था, जबकि ब्रेंट क्रूड (Brent Crude Oil) 62 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बंद हुआ। बाजार की नजर अमेरिका और यूक्रेन के बीच जारी वार्ताओं पर है, जहां सकारात्मक संकेत मिलने से कच्चे तेल पर दबाव देखने को मिला है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन समझौते में अब कुछ ही मुद्दे बाकी हैं और इसके समाधान के लिए आगे की बैठकों के लिए भेजा गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ ने भी जिनेवा में हुई बैठकों को समझौते की एक मजबूत नींव बताया है। इन बातचीतों को एक ऐसे कदम के रूप में देखा जा रहा है, जो रूस पर लगी मौजूदा पाबंदियों में ढील ला सकता है।

रूस के ज्यादातर तेल और फ्यूल पर पश्चिमी देशों के भारी प्रतिबंध हैं, देश के दो सबसे बड़े प्रोड्यूसर पर अमेरिकी प्रतिबंध पिछले हफ्ते से लागू हो रहे हैं। हालांकि चीन, भारत और तुर्की पिछले कुछ सालों से डिस्काउंट वाले कच्चे तेल के उत्सुक खरीदार रहे हैं, इसलिए क्रेमलिन पर किसी भी रोक के हटने का ग्लोबल कीमतों पर क्या असर होगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।


जून के बीच से तेल की कीमतों में पांचवें हिस्से से ज़्यादा की गिरावट आई है, क्योंकि ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज़ और उसके साथियों ने मार्केट में बैरल वापस ला दिए हैं और ग्रुप के बाहर के प्रोड्यूसर्स ने भी ज़्यादा पंप किया है। जबकि कंजम्प्शन कम रहा है। इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी ने इस महीने अनुमान लगाया है कि अगले साल सप्लाई, डिमांड से ज़्यादा रिकॉर्ड 4 मिलियन बैरल प्रतिदिन होगी।

इस बीच US में अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट से पता चला है कि पिछले हफ़्ते देश भर में कच्चे तेल के स्टॉक में मामूली 1.9 मिलियन बैरल की गिरावट आई है। ऑफिशियल डेटा बुधवार को बाद में आने वाला है।

$57.45-56.90 पर सपोर्ट

मेहता इक्विटीज़ के VP कमोडिटीज़ राहुल कलंत्री ने कहा कि यूक्रेन-रूस के बीच संभावित शांति समझौते को लेकर बढ़ती उम्मीद के बीच कच्चे तेल की कीमतें 5 हफ़्ते के निचले स्तर के पास रहीं। US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के कमेंट्स और जिनेवा में यूक्रेनी अधिकारियों के अच्छे संकेतों से उम्मीदें बढ़ गईं कि रूसी कच्चे तेल पर लगे बैन कम हो सकते हैं, जिससे ग्लोबल सप्लाई बढ़ सकती है, ऐसे समय में जब बाज़ार पहले से ही लगातार ओवरसप्लाई से जूझ रहा है।

इस बीच, पिछले हफ़्ते US क्रूड इन्वेंटरी में 1.9 मिलियन बैरल की गिरावट आई। लगातार तीन बार बढ़ोतरी के बाद पहली गिरावट रही। जबकि ट्रेडर्स आज बाद में आने वाले सरकारी स्टॉक के आंकड़ों का इंतज़ार कर रहे हैं।

हमें उम्मीद है कि आज के सेशन में कच्चे तेल की कीमतें अस्थिर रहेंगी। आज के सेशन में कच्चे तेल को $57.45-56.90 पर सपोर्ट और $58.70-59.40 पर रेजिस्टेंस है। INR में कच्चे तेल को 5,100-5,040 रुपये पर सपोर्ट है जबकि 5,2210-5,275 रुपये पर रेजिस्टेंस है।

Cotton Price: CCI की MSP पर कॉटन की खरीद बढ़ी, क्या कीमतों में दिखेगा असर

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।