Get App

Market outlook : गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 26 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market today : BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, SBI, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, श्रीराम फाइनेंस और HDFC लाइफ आज के टॉप गेनर रहे। जबकि अडानी एंटरप्राइजेज, TMPV, इंफोसिस, HDFC बैंक और ट्रेंट निफ्टी के टॉप लूजरों में शामिल रहे

Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 4:00 PM
Market outlook : गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 26 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Share Market : एनालिस्ट्स का कहना है कि मार्केट में तेजी के लिए निफ्टी को 26,000 से ऊपर बने रहना होगा। ऊपरी लेवल्स पर बिकवाली आ रही है

Stock market : 25 नवंबर को निफ्टी 25,900 से नीचे रहने के साथ भारतीय इक्विटी इंडेक्स नेगेटिव नोट पर बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 313.70 अंक या 0.37 प्रतिशत गिरकर 84,587.01 पर और निफ्टी 74.70 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 25,884.80 पर बंद हुआ। आज लगभग 2022 शेयर बढ़े, 1972 शेयर गिरे और 149 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। सेक्टोरल फ्रंट पर नजर डालें तो मेटल, फार्मा, PSU बैंक और रियल्टी में 0.5-1% की बढ़त हुई। जबकि, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स,IT और मीडिया में 0.5% की गिरावट आई।

BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, SBI, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, श्रीराम फाइनेंस और HDFC लाइफ आज के टॉप गेनर रहे। जबकि अडानी एंटरप्राइजेज, TMPV, इंफोसिस, HDFC बैंक और ट्रेंट निफ्टी के टॉप लूजरों में शामिल रहे।

26 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

HDFC सिक्योरिटीज के प्राइम रिसर्च हेड देवर्ष वकील ने रॉयटर्स को बताया, "मार्केट का फोकस इस बात पर है कि विदेशी निवेशक अपनी शॉर्ट पोजीशन को रोल ओवर करते हैं या एक्सपायरी के दिन उन्हें ट्रिम करने का ऑप्शन चुनते हैं।" इन्वेस्टर्स बुधवार को आने वाले US के महंगाई आंकड़ों का भी इंतज़ार करेंगे, जिससे अगले महीने की शुरुआत में फेडरल रिजर्व के रेट कट के फैसले के बारे में संकेत मिल सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें