Stock market : 25 नवंबर को निफ्टी 25,900 से नीचे रहने के साथ भारतीय इक्विटी इंडेक्स नेगेटिव नोट पर बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 313.70 अंक या 0.37 प्रतिशत गिरकर 84,587.01 पर और निफ्टी 74.70 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 25,884.80 पर बंद हुआ। आज लगभग 2022 शेयर बढ़े, 1972 शेयर गिरे और 149 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। सेक्टोरल फ्रंट पर नजर डालें तो मेटल, फार्मा, PSU बैंक और रियल्टी में 0.5-1% की बढ़त हुई। जबकि, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स,IT और मीडिया में 0.5% की गिरावट आई।
