एचडीएफसी बैंक के शेयरों में निवेश करने पर जोरदार कमाई हो सकती है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक के शेयरों में निवेश करने की सलाह दी है। 24 नवंबर को एचडीएफसी बैंक के शेयर तेजी के साथ खुले। एक समय 1.3 फीसदी चढ़कर 1,011 रुपये तक चले गए थे। लेकिन, मुनाफावसूली के चलते हल्की गिरावट के साथ बंद हुए।
