Rama Raju Mantena: पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के उदयपुर में हो रही एक भव्य शादी पूरे देश में सुर्खियां बटोर रही है। शाही शादियों के लिए मशहूर इस डेस्टिनेशन पर हो रहे इस इवेंट में दुनिया भर की शीर्ष हस्तियां शामिल हो रही हैं, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, जस्टिन बीबर, जेनिफर लोपेज, ऋतिक रोशन और रणवीर सिंह जैसे कई बड़े नाम हैं। यह भव्य शादी US-बेस्ड फार्मा एक्जीक्यूटिव रमा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और स्टार्टअप को-फाउंडर वामसी गादीराजू की है, जो 21 से 23 नवंबर तक चलने वाली है।
