Get App

कौन हैं रमा राजू मंटेना? जिनकी बेटी की शादी में आए ट्रंप जूनियर और हॉलीवुड सितारे, उदयपुर के इस इवेंट की दुनियाभर में है चर्चा

Rama Raju Mantena Daughter Wedding: उदयपुर में हो रही इस शाही शादी में दुनिया भर की शीर्ष हस्तियां शामिल हो रही हैं, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, जस्टिन बीबर, जेनिफर लोपेज, ऋतिक रोशन और रणवीर सिंह जैसे कई बड़े नाम हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 23, 2025 पर 3:54 PM
कौन हैं रमा राजू मंटेना? जिनकी बेटी की शादी में आए ट्रंप जूनियर और हॉलीवुड सितारे, उदयपुर के इस इवेंट की दुनियाभर में है चर्चा
वह ऑरलैंडो, फ्लोरिडा स्थित Ingenus Pharmaceuticals के संस्थापक, अध्यक्ष और CEO हैं

Rama Raju Mantena: पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के उदयपुर में हो रही एक भव्य शादी पूरे देश में सुर्खियां बटोर रही है। शाही शादियों के लिए मशहूर इस डेस्टिनेशन पर हो रहे इस इवेंट में दुनिया भर की शीर्ष हस्तियां शामिल हो रही हैं, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, जस्टिन बीबर, जेनिफर लोपेज, ऋतिक रोशन और रणवीर सिंह जैसे कई बड़े नाम हैं। यह भव्य शादी US-बेस्ड फार्मा एक्जीक्यूटिव रमा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और स्टार्टअप को-फाउंडर वामसी गादीराजू की है, जो 21 से 23 नवंबर तक चलने वाली है।

कौन हैं रमा राजू मंटेना?

रमा राजू मंटेना का जन्म आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (JNTU) से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री पूरी की, जिसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका चले गए। वह ऑरलैंडो, फ्लोरिडा स्थित Ingenus Pharmaceuticals के संस्थापक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं। यह कंपनी जेनेरिक दवाएं बनाने के लिए जानी जाती है, जिनमें कैंसर और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए दवाएं शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मंटेना की फर्म के R&D और ऑपरेशनल फैसिलिटीज अमेरिका, स्विट्जरलैंड और भारत में स्थित हैं।

उपलब्ध सार्वजनिक जानकारी के अनुसार, रमा राजू मंटेना अरबपति नहीं हैं। सितंबर 2025 तक, उनकी अनुमानित नेट वर्थ $20 मिलियन (लगभग ₹167 करोड़) है। उनकी कंपनी Ingenus Pharmaceuticals एक निजी स्वामित्व वाली कंपनी है, जिसका मार्केट कैप लगभग $35 मिलियन है, हालांकि उनकी संपत्ति की सटीक जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें