Udaipur Billionaire Wedding: सुर्ख लाल जोड़ा पहन शाही दुल्हन बनीं नेत्रा मंटेना, दिन सगना पर की एंट्री

Udaipur Billionaire Wedding: नेत्रा मंटेना दुल्हन बन गई है। मंडप पर एंट्री करते हुए उनका खूबसूरत और इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अपडेटेड Nov 23, 2025 पर 1:33 PM
Story continues below Advertisement
सुर्ख लाल जोड़ा पहन शाही दुल्हन बनीं नेत्रा मंटेना

Udaipur Billionaire Wedding: राजस्थान का उदयपुर साल 2025 की सबसे चर्चित शादी की मेजबानी कर रहा है, जिसे सोशल मीडिया से लेकर बिजनेस सर्कल तक “वेडिंग ऑफ द इयर” कहा जा रहा है। अमेरिका के दो सबसे रहीस भारतीय मूल के बिजनेस परिवारों की यह शादी किसी अवॉर्ड शो से कम नहीं लग रही है। हाल में सोशल मीडिया पर दुल्हन नेत्रा मंटेना का एक वीडियो सामने आया, जिसे देख लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

सोशल मीडिया पर दुल्हन नेत्रा मंटेना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में नेत्रा दुल्हन बन मंडप की ओर जाती दिख रही हैं। फूलों और मोतियों से सजी ब्राइड रूफ बेहद खूबसूरत लग रही है। वहीं अपने इस खास दिन पर नेत्रा ने रेड कलर का लहंगा पहना है। साथ ही डायमंड और कुंदन ज्वैलरी कैरी की है। वह परफेक्ट इंडियन ब्राइड लग रही हैं। इस दौरान नेत्रा के माता-पिता बेटी को दुल्हन बना देख काफी इमोशनल हो गए।

बता दें कि राजू मंटेना फार्मास्युटिकल कंपनी के चेयरमैन और सीईओ हैं। फॉर्च्यून 500 की सूची में शामिल उनकी कंपनी हेल्थकेयर सेक्टर में ग्लोबल लीडर है। मंटेना परिवार फार्मा, टेक्नोलॉजी, वेंचर कैपिटल और रियल एस्टेट में अरबों डॉलर का निवेश करता है। नेत्रा खुद हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से पढ़कर अपने परिवार के इन्वेस्टमेंट आर्म को देखती हैं।


23 नवंबर को संगीत होने वाला है। जेनिफर लोपेज के अलावा, जस्टिन बीबर भी नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू की शादी के समारोह में परफॉर्म कर रहे हैं। 21 नवंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में हुए इवेंट में बॉलीवुड सितारे रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, जान्हवी कपूर, वरुण धवन, कृति सनोन और जैकलीन फर्नांडीज ने जमकर डांस किया था। डच डीजे और रिकॉर्ड निर्माता टिएस्टो भी मेहमानों को अपनी धुनों पर नचाते नज़र आए।

उदयपुर में हो रही इस शादी के कई वीडियो इंटरनेट पर सामने आए हैं। एक वीडियो में फिल्म निर्माता करण जौहर इस समारोह के होस्ट की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में रणवीर न केवल सिम्बा के "आंख मारे" गाने पर नाच रहे हैं, बल्कि मेहमानों को भी नचा रहे हैं। वह डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की गर्लफ्रेंड के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने "व्हाट झुमका?" पर भी थिरकते हुए दिखाई दिए। नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू 23 नवंबर को उदयपुर में शादी के बंधन गए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।