Get App

Muslims in India: 'ताकि मुसलमान कभी सिर न उठा सकें'; मौलाना अरशद मदनी के बयान पर बवाल! BJP ने की आलोचना, कांग्रेस का मिला साथ

Muslims in India: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के भारतीय मुसलमानों को लेकर दिए विवादित बयान पर पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा कि मौलाना मदनी जैसे लोग सांप्रदायिकता का जहर घोलने की कोशिश करते हैं। मदनी ने कहा था कि भारत का 'मुसलमान' किसी यूनिवर्सिटी का वाइस-चांसलर नहीं बन सकता

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 23, 2025 पर 3:03 PM
Muslims in India: 'ताकि मुसलमान कभी सिर न उठा सकें'; मौलाना अरशद मदनी के बयान पर बवाल! BJP ने की आलोचना, कांग्रेस का मिला साथ
Muslims in India: मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि भारत का 'मुसलमान' किसी यूनिवर्सिटी का कुलपति नहीं बन सकता

Muslims in India: दिल्ली विस्फोट की चल रही जांच के बीच जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने भारत में मुसलमानों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है। मदनी ने दावा किया कि भारत में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। दिल्ली विस्फोट पर उन्होंने चुप्पी साध ली। लेकिन विवादित अल फलाह यूनिवर्सिटी और आजम खान पर कार्रवाई को लेकर मौलाना अरशद मदनी का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस पार्टी ने मदनी के बयान का समर्थन किया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने तीखा पलटवार किया है।

अरशद मदनी ने एक कार्यक्रम में कहा कि लंदन या न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहरों में मुसलमान मेयर बन सकते हैं। जबकि भारत में वही व्यक्ति किसी यूनिवर्सिटी का कुलपति तक नहीं बन सकता। अगर बना तो जेल में जाएगा। मौलाना अरशद मदनी ने अल फलाह यूनिवर्सिटी पर कार्रवाई को लेकर ऐतराज जताया।

एक वायरल वीडियो में मदनी ने कहा, "दुनिया सोचती है कि मुसलमान लाचार, खत्म और बंजर हो गए हैं। मैं ऐसा नहीं मानता। आज एक मुस्लिम ममदानी न्यूयॉर्क का मेयर बन सकता है, एक खान लंदन का मेयर बन सकता है, जबकि भारत में कोई यूनिवर्सिटी का वाइस-चांसलर भी नहीं बन सकता। और अगर कोई बन भी जाए, तो उसे आजम खान की तरह जेल भेज दिया जाएगा। देखो आज अल-फलाह में क्या हो रहा है... सरकार लगातार काम कर रही है ताकि मुसलमान कभी सिर न उठा सकें।"

मदनी पर बीजेपी का हमला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें