Muslims in India: दिल्ली विस्फोट की चल रही जांच के बीच जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने भारत में मुसलमानों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है। मदनी ने दावा किया कि भारत में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। दिल्ली विस्फोट पर उन्होंने चुप्पी साध ली। लेकिन विवादित अल फलाह यूनिवर्सिटी और आजम खान पर कार्रवाई को लेकर मौलाना अरशद मदनी का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस पार्टी ने मदनी के बयान का समर्थन किया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने तीखा पलटवार किया है।
