Get App

Stocks to Watch: सोमवार 24 नवंबर को फोकस में रहेंगे ये 15 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: सोमवार 24 नवंबर के ट्रेडिंग सत्र में 15 कंपनियों के स्टॉक्स सुर्खियों में रहेंगे। इनके बारे में सेंसेक्स रीकॉन्स्टिट्यूशन से लेकर प्रोजेक्ट जीत, US FDA एक्शन, नए निवेश और बड़े एग्रीमेंट तक कई अहम अपडेट मिले हैं। इससे इनके शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 23, 2025 पर 3:05 PM
Stocks to Watch: सोमवार 24 नवंबर को फोकस में रहेंगे ये 15 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
टाटा ग्रुप की Tata Motors Passenger Vehicles Ltd को सेंसेक्स से बाहर किया जा रहा है।

Stocks to Watch: सोमवार, 24 नवंबर के कारोबारी सत्र में 15 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों और ट्रेडर्स की खास नजर रहेगी। इन कंपनियों के बारे में सेंसेक्स रीकॉन्स्टिट्यूशन से लेकर नई बिड्स, प्रोजेक्ट जीत, कैपेसिटी एक्सपेंशन और US FDA ऐक्शन तक कई अहम खबरें सामने आई हैं। इससे इन कंपनियों के शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है।

InterGlobe Aviation

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन करने वाली InterGlobe Aviation को BSE के 30 शेयरों वाले बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में शामिल किया जाएगा। यह बदलाव 22 दिसंबर से लागू होगा, जिसकी घोषणा BSE Index Services ने की है।

Tata Motors PV

सब समाचार

+ और भी पढ़ें