White House shooting: नेशनल गार्ड पर हमले के बाद ट्रंप प्रशासन ने 19 देशों के लोगों को जारी किए गए सभी ग्रीन कार्ड की फिर से जांच करने का आदेश दिया है। ट्रंप प्रशासन ने एक आदेश में कहा है कि 19 देशों से अमेरिका में आए लोगों को जारी किए गए ग्रीन कार्ड की दोबारा समीक्षा होगी। यूनाइटेड स्टेट्स सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज के डायरेक्टर जोसेफ एडलो ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें निर्देश दिया है कि इन 19 देशों के व्यक्तियों के ग्रीन कार्ड की पूरी और सख्ती से फिर से जांच की जाए।
