Commonwealth Games 2030: अहमदाबाद को 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिलने के ऐलान के बाद शहर में रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े मौके बनने वाले हैं। ऐसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट सिर्फ खिलाड़ी और दर्शक ही नहीं लाते, बल्कि शहर में नए कंस्ट्रक्शन, सड़कें, मेट्रो, होटल, मॉल और दफ्तरों की मांग भी तेजी से बढ़ा देते हैं। इससे शहर का विकास कई गुना तेज हो जाता है।
आइए समझते हैं कि इस मेगा इवेंट से कौन-कौन से बड़े अवसर पैदा हो सकते हैं और किस तरह की कंपनियों को इसका सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है:
रियल एस्टेट सेक्टर हो सकता है लाभार्थी
अहमदाबाद के बड़े रियल एस्टेट खिलाड़ियों में अदाणी रियल्टी (अनलिस्टेड), अरविंद स्मार्टस्पेसेज और गोदरेज प्रॉपर्टीज शामिल हैं, जो इस मौके का लाभ उठा सकते हैं। शहर में आने वाले सालों में रेजिडेंशियल, रिटेल और कमर्शियल स्पेस की मांग तेज होने की संभावना है।
एयरपोर्ट और उससे जुड़े विकसित होते कॉरिडोर
कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट के विस्तार और और उसके आस-पास के इलाके में भी डेवलपमेंट दिख सकता। बेहतर अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी और बढ़ते इनबाउंड ट्रैवल से एयरपोर्ट के आसपास के होटल, प्रीमियम ऑफिस स्पेस और रिटेल हब्स को लाभ मिल सकता है। इसमें अदाणी एयरपोर्ट्स (अनलिस्टेड) एक प्रमुख लाभार्थी के रूप में उभर सकता है।
कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग कंपनियों के लिए बड़ा मौका
स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोड कंसट्र्क्शन, मेट्रो विस्तार, एयरपोर्ट विस्तार और होटल कंस्ट्रक्शन जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए भारी निवेश होने की संभावना है। इसके चलते कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग कंपनियां भी फोकस में रहेंगी। L&T, HCC, GMR जैसी कंपनियों पर खास नजरें होंगी क्योंकि इन कंपनियों ने पहले भी दिल्ली और दूसरी जगहों पर ऐसे गेम्स के कॉन्ट्रैक्ट्स जीते हैं।
हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए बूम की तैयारी
कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान लाखों पर्यटक, ऑफिशियल्स और खिलाड़ी अहमदाबाद आएंगे। इससे होटल इंडस्ट्री में ऑक्यूपेंसी रेट में मजबूत उछाल देखने को मिलेगा। इंडियन होटल्स कंपनी (ताज ग्रुप), ITC होटल्स, लेमन ट्री, शैले होटल्स जैसी कंपनियां इस उभरती मांग का बड़ा हिस्सा पा सकती हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद भी दूसरे अंतरराष्ट्रीय आयोजन और बिजनेस ट्रैवल से इन होटल्स के रेवेन्यू में स्थिरता बनी रह सकती है।
अब निवेशकों की नजर गुजरात सरकार और ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के आधिकारिक प्रोजेक्ट अनाउंसमेंट्स, DPRs और टेंडर आवंटन पर रहेगी। इनकी घोषणाओं से संबंधित सेक्टर्स और कंपनियों के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। अहमदाबाद के लिए यह आयोजन सिर्फ एक स्पोर्ट्स इवेंट नहीं, बल्कि आने वाले कई सालों के लिए इंफ्रा और रियल एस्टेट ग्रोथ का अधार बन सकता है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।