Get App

RRB जेई भर्ती में आवेदन की लास्ट डेट हुई एक्सटेंड, बढ़ी वैकेंसी, जानें कब तक करें अप्लाई

RRB JE 2025: आरआरबी ने जेई 2025 भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 10 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी बढ़ाकर 12 दिसंबर 2025 कर दी गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 12:02 AM
RRB जेई भर्ती में आवेदन की लास्ट डेट हुई एक्सटेंड, बढ़ी वैकेंसी, जानें कब तक करें अप्लाई
अब उम्मीदवार 12 दिसंबर 2025 तक फीस भर सकते हैं

RRB JE 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी जेई 2025 भर्ती को लेकर नया अपडेट शेयर किया है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी जेई 2025 भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब जूनियर इंजीनियर, डिपो मटेरियल सुपरिंटेंडेंट और केमिकल व मेटलर्जिकल असिस्टेंट के पदों के लिए उम्मीदवार 10 दिसंबर 2025 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के साथ आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार 12 दिसंबर 2025 तक फीस भर सकते हैं।

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते जल्दी आवेदन कर दें। अंतिम तिथि बढ़ने से अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए कुछ अतिरिक्त समय मिल गया है।

कितने पदों पर निकली वैकेंसी

आरआरबी ने दो जगहों, आरआरबी जम्मू और श्रीनगर के अंतर्गत रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला और आरआरबी चेन्नई के अंतर्गत इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई के लिए रिक्तियों में वृद्धि की घोषणा की है। इस बदलाव के बाद अब कुल रिक्तियां बढ़कर 2,588 हो गई हैं। आरआरबी ने पहले से रजिस्टर किए हुए उम्मीदवारों के लिए एक सुधार विंडो भी शुरू की है। आवेदक 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 के बीच अपने चुने हुए आरआरबी, पद प्राथमिकताओं और क्षेत्रीय रेलवे या उत्पादन इकाइयों में बदलाव कर सकते हैं। हालांकि, ये बदलाव सिर्फ उसी आरआरबी के अंतर्गत किए जा सकते हैं, जिसमें उम्मीदवार ने पहले आवेदन किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें