Get App

RRB Group D Exam City 2025: 27 नवंबर से होगी परीक्षा, आज जारी हुई सिटी स्लिप ऐसे करें डाउनलोड

RRB Group D Exam City 2025: रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा के लिए बोर्ड ने परीक्षा शहर पर्ची आज जारी कर दी है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 27 नवंबर से होगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 11:47 AM
RRB Group D Exam City 2025: 27 नवंबर से होगी परीक्षा, आज जारी हुई सिटी स्लिप ऐसे करें डाउनलोड
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 27 नवंबर से 16 जनवरी 2026 तक आयोजित होगी।

RRB Group D Exam City 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी परीक्षा के लिए परीक्षा शहर पर्ची जारी कर दी है। परीक्षा के योग्य उम्मीदवार इसके लिए आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट से अपना रोल नंबर और पासवर्ड की जानकारी की मदद से सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। सिटी स्लिप में परीक्षा शहर की सूचना होती है, जिससे अभ्यर्थी परीक्षा के दिन के लिए अपनी योजना तैयार कर सकें। बता दें आरआरबी 27 नवंबर से समूह ग परीक्षाओं का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर करेगा।

इस दिन आ सकते हैं 27 नवंबर की परीक्षा के प्रवेश पत्र

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 27 नवंबर से शुरू होकर 16 जनवरी 2026 तक विभिन्न पालियों में आयोजित होगी। इसके लिए अभ्यर्थी परीक्षा के दिन से चार दिन पहले अपने प्रवेश पत्र ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। आज परीक्षा से लगभग 8 दिना पहले सिटी स्लिप जारी की गई है। इसी तरह 27 नवंबर की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र संभावित रूप से 24 नवंबर तक आ जाएंगे।

भूल गए हैं पासवर्ड तो करें ये काम

परीक्षार्थी अक्सर अपना लॉगइन बनाने के बाद पासवर्ड भूल जाते हैं। इसमें घबराने या पैनिक करने की कोई जरूरत नहीं है। एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर अपने लॉगइन क्रिडेंशियल वाले वर्ग में Forget Password विकल्प की मदद से नया पासवर्ड प्राप्त करके लॉगइन कर सकते हैं। इससे संबंधित अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवार हेल्पडेस्क कॉन्टेक्ट नंबर +91 9513631887 पर संपर्क कर सकते हैं या आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें