RRB JE 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी जेई 2025 भर्ती को लेकर नया अपडेट शेयर किया है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी जेई 2025 भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब जूनियर इंजीनियर, डिपो मटेरियल सुपरिंटेंडेंट और केमिकल व मेटलर्जिकल असिस्टेंट के पदों के लिए उम्मीदवार 10 दिसंबर 2025 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के साथ आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार 12 दिसंबर 2025 तक फीस भर सकते हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते जल्दी आवेदन कर दें। अंतिम तिथि बढ़ने से अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए कुछ अतिरिक्त समय मिल गया है।
कितने पदों पर निकली वैकेंसी
आरआरबी ने दो जगहों, आरआरबी जम्मू और श्रीनगर के अंतर्गत रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला और आरआरबी चेन्नई के अंतर्गत इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई के लिए रिक्तियों में वृद्धि की घोषणा की है। इस बदलाव के बाद अब कुल रिक्तियां बढ़कर 2,588 हो गई हैं। आरआरबी ने पहले से रजिस्टर किए हुए उम्मीदवारों के लिए एक सुधार विंडो भी शुरू की है। आवेदक 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 के बीच अपने चुने हुए आरआरबी, पद प्राथमिकताओं और क्षेत्रीय रेलवे या उत्पादन इकाइयों में बदलाव कर सकते हैं। हालांकि, ये बदलाव सिर्फ उसी आरआरबी के अंतर्गत किए जा सकते हैं, जिसमें उम्मीदवार ने पहले आवेदन किया था।
दूसरी सशुल्क सुधार विंडो 13 से 22 दिसंबर 2025 तक खुली रहेगी। इस दौरान उम्मीदवार अपने फॉर्म में कुछ बदलाव कर सकेंगे, लेकिन चुने हुए आरआरबी या बैंक खाते की जानकारी में कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे। वहीं, जिन दिव्यांग (PwBD) उम्मीदवारों को स्क्राइब की जरूरत है, वे 23 से 27 दिसंबर 2025 के बीच अपने स्क्राइब का विवरण जमा कर सकेंगे।
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला और पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को 250 रुपये देने होंगे। ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। ध्यान रहे, शुल्क जमा होने के बाद ही आवेदन को अंतिम रूप से स्वीकार किया जाएगा।
आरआरबी जेई भर्ती की चयन प्रक्रिया में दो कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं (सीबीटी 1 और सीबीटी 2), डाक्युमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं। उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2026 तक 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए संबंधित इंजीनियरिंग शाखा में तीन साल का डिप्लोमा या फिर बी.टेक/बी.ई. की डिग्री जरूरी है।