Delhi Police Constable Exam Date 2025:दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल सहित 4 भर्ती परीक्षा की तारीख हुई घोषित, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

Delhi Police Constable Exam Date 2025: दिल्ली पुलिस में कॉन्टेबल परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं। यह परीक्षा 16 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं।

अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 6:09 PM
Story continues below Advertisement
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के 7,565 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Delhi Police Constable Exam Date 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस कॉन्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षाएं 16 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 के बीच होंगी। परीक्षा का पूरा कार्यक्रम एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया गया है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी यहां से अपनी परीक्षा की तरीख देख सकती हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के 7,565 पदों पर भर्ती की जाएगी। चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के बाद शारीरिक परीक्षा और चिकित्सा जांच शामिल है। यह भर्ती परीक्षा कई शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

इस पदों के लिए होगी परीक्षा

एसएससी दिसंबर और जनवरी के बीच दिल्ली पुलिस में कई पदों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा। इसमें कांस्टेबल (ड्राइवर)-पुरुष, कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष और महिला, हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल), और हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर (AWO)/टेली-प्रिंटर ऑपरेटर (TPO)) के पद शामिल होंगे। यह परीक्षा कई पालियों में आयोजित होंगी।

खास बातें

एसएससी ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। यह परीक्षा 7565 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है। यहां जानें इसकी खास बातें

परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC)


परीक्षा का नाम : दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) 2025

पद : 7,565

आवेदन की तारीख : 22 सितंबर – 31 अक्टूबर 2025

परीक्षा की तारीख : 18 दिसंबर 2025 – 22 जनवरी 2026

प्रवेश पत्र : जल्द ही जारी होगा

चयन प्रक्रिया : सीबीटी+ पीई और एमटी

आधिकारिक वेबसाइट : ssc.gov.in

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा कार्यक्रम

एसएससी 18 दिसंबर, 2025 से कई शिफ्ट में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा आयोजित करेगा। इस परीक्षा से 10 दिन पहले सिटी इंटीमेशन स्लिप और परीक्षा से 2-3 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करेगा। पद अनुसार परीक्षा कार्यक्रम यहां देखें।

परीक्षा का नाम परीक्षा का शेड्यूल

  • दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2025 में कांस्टेबल (ड्राइवर)-पुरुष : 16 और 17 दिसंबर, 2025।
  • दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2025 में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष और महिला : 18 दिसंबर, 2025 से 6 जनवरी, 2026
  • दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2025 में हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) : 7 से 12 जनवरी, 2026
  • दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2025 में हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर (AWO)/टेली-प्रिंटर ऑपरेटर (TPO)) : 15 से 22 जनवरी, 2026

CGPSC PCS Notification 2025: छत्तीसगढ़ पीसीएस परीक्षा की अधिसूचना हुई जारी, इस दिन से शुरू होंगे प्री परीक्षा के आवेदन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।