Get App

Market today : 26000 का सपोर्ट बने रहने तक Nifty में 26500 की तरफ रैली मुमकिन

Market Trade setup : एक्सपर्ट्स के मुताबिक,जब तक निफ्टी के लिए 26000 का सपोर्ट बना रहता है,आने वाले सेशन में बीच-बीच में कंसोलिडेशन के बावजूद 26300 के पास स्थित रिकॉर्ड हाई और फिर 26500 की तरफ रैली मुमकिन है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 9:10 AM
Market today : 26000 का सपोर्ट बने रहने तक Nifty में 26500 की तरफ रैली मुमकिन
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 26 नवंबर को बढ़कर 1.45 हो गया (20 सितंबर, 2024 के बाद का सबसे ऊंचा लेवल), जबकि पिछले सेशन में यह 0.95 था

Trade setup : तीन दिन की कमजोरी के बाद 26 नवंबर को निफ्टी में तेज़ उछाल आया। इसके चलते जून के बाद से 1.24 फीसदी की सबसे बड़ी एक दिन की रैली दर्ज की गई। कल बाजार को बड़े पैमाने पर आई खरीदारी का सपोर्ट मिला और दिसंबर सीरीज़ की अच्छी शुरुआत हुई। 20-डे EMA पर सपोर्ट लेने के बाद, इंडेक्स सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर रहा और मोमेंटम इंडिकेटर्स में सुधार हुआ यह 52-हफ़्ते के नए हाई पर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स के मुताबिक,जब तक निफ्टी के लिए 26000 का सपोर्ट बना रहता है,आने वाले सेशन में बीच-बीच में कंसोलिडेशन के बावजूद 26300 के पास स्थित रिकॉर्ड हाई और फिर 26500 की तरफ रैली मुमकिन है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,946, 25,858, and 25,716

सब समाचार

+ और भी पढ़ें