Trade setup : तीन दिन की कमजोरी के बाद 26 नवंबर को निफ्टी में तेज़ उछाल आया। इसके चलते जून के बाद से 1.24 फीसदी की सबसे बड़ी एक दिन की रैली दर्ज की गई। कल बाजार को बड़े पैमाने पर आई खरीदारी का सपोर्ट मिला और दिसंबर सीरीज़ की अच्छी शुरुआत हुई। 20-डे EMA पर सपोर्ट लेने के बाद, इंडेक्स सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर रहा और मोमेंटम इंडिकेटर्स में सुधार हुआ यह 52-हफ़्ते के नए हाई पर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स के मुताबिक,जब तक निफ्टी के लिए 26000 का सपोर्ट बना रहता है,आने वाले सेशन में बीच-बीच में कंसोलिडेशन के बावजूद 26300 के पास स्थित रिकॉर्ड हाई और फिर 26500 की तरफ रैली मुमकिन है।
