हरियाणा में कार का HR88B8888 रजिस्ट्रेशन नंबर 1.7 करोड़ में बिका, अब तक का सबसे महंगा व्हीकल नंबर

‘HR88B8888’ रजिस्ट्रेशन नंबर का बेस प्राइस 50,000 रुपये था। लेकिन, बोली के दौरान इसकी कीमत बढ़ने लगी। दोपहर तक इस नंबर का प्राइस 88 लाख रुपये तक पहुंच गया था। शाम होते-होते इसका दाम बढ़कर 1.17 करोड़ रुपये पर जाकर ठहरा

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 8:48 PM
Story continues below Advertisement
वीआईपी या फैंसी नंबर के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से हर हफ्ते नीलामी होती है।

हरियाणा में कार के एक वीआईपी नबंर की नीलामी 26 नवंबर को 1.17 करोड़ रुपये में हुई। यह अब तक का सबसे महंगा रजिस्ट्रेशन नंबर है। आधिकारिक पोर्टल पर इस नंबर के लिए जमकर बोली लगाई गई। शाम 5 खत्म हुई इस ऑनलाइन नीलामी में 45 लोगों ने बोली लगाई। एनडीटीवी ने यह खबर दी है।

बेस प्राइस सिर्फ 50,000 रुपये

HR88B8888’ रजिस्ट्रेशन नंबर का बेस प्राइस 50,000 रुपये था। लेकिन, बोली के दौरान इसकी कीमत बढ़ने लगी। दोपहर तक इस नंबर का प्राइस 88 लाख रुपये तक पहुंच गया था। शाम होते-होते इसका दाम बढ़कर 1.17 करोड़ रुपये पर जाकर ठहरा। इस रजिस्ट्रेशन नंबर की खासियत इसकी विजुअल सिमिट्री है। इसके नंबर एक जैसे दिखते हैं। 'B' 8 की संख्या की तरह दिखता है। इससे पूरा सिक्वेंस 8 का दिखता है।


इस वीआईपी नंबर का मतलब

इस रजिस्ट्रेशन नंबर के शुरुआती दो लेटर 'HR' हरियाणा राज्य का कोड है। उसके बाद का '88'रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस का कोड है। उसके बाद का 'B' व्हीकल सीरीज का कोड है। आखिर के '8888'यूनिक चार डिजिट का रजिस्ट्रेशन नंबर है। 8 की संख्या वाले इस कंबिनेशन को शुभ माना जाता है। इस वजह से इस नंबर को खरीदने की होड़ लग गई।

हर हफ्ते रजिस्ट्रेशन नंबर की नीलामी

वीआईपी या फैंसी नंबर के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से हर हफ्ते नीलामी होती है। अप्लिकेशंस विंडो हर शुक्रवार शाम 5 बजे खुल जाता है। यह सोमवार सुबह 9 बजें बंद होता है। बुधवार तक बोली लगाई जा सकती है, जिसके रिजल्ट का ऐलान शाम 5 बजे होता है। पिछले हफ्ते ‘HR22W2222’ रजिस्ट्रेशन नंबर की नीलामी 37.91 लाख रुपये में हुई थी।

गाड़ियों से ज्यादा नंबर की कीमत

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, जनवरी 2020 और जुलाई 2025 के बीच चंडीगढ़ में हुई नीलामी में करीब एक दर्जन सिंगल-डिजिट 'फैंसी' नंबर की कीमत उन कार और स्कूटर की कीमत से काफी आगे निकल गई, जिनके लिए ये नंबर लिए गए थे।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर की हवा में आया सुधार, GRAP 3 की पाबंदियां हटीं... दिल्ली-वासियों को मिलेगी राहत

स्कूटर के 28 गुना उसके नंबर की कीमत

सबसे मजेदार मामला अप्रैल 2022 में देखने को मिला था, जब एक व्यक्ति ने अपने टू-व्हीलर के लिए 15.44 लाख रुपये की बोली लगाकर एक रजिस्ट्रेशन नंबर हासिल किया था। टू-व्हीलर की कीमत सिर्फ 55,585 रुपये थी। इसका मतलब है कि टू-व्हीलर के मुकाबले रजिस्ट्रेशन नंबर की कीमत करीब 28 गुना थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।