Jennifer Lopez ने बढ़ाई उदयपुर की शाही शादी की शोभा, एक परफॉर्मेंस के लिए चार्ज किए इतने करोड़

Jennifer Lopez ने उदयपुर में अरबपति की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, जिसकी फीस लगभग 18 करोड़ रुपये थी। उनके शानदार डांस और हिट गानों ने शादी की रौनक बढ़ाई और यह कार्यक्रम सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।​

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 6:48 PM
Story continues below Advertisement

उदयपुर में हुए US बेस्ड अरबपति बेटी नेत्रा मंटेना और टेक उद्यमी वामसी गजीदारगुण की भव्य शादी में विश्वप्रसिद्ध गायिका-कलाकार Jennifer Lopez ने अपनी धांसू परफॉर्मेंस से सबका दिल जीता। 56 साल की जेनिफर ने अपनी पॉप हिट्स गाते हुए संगीत की दुनिया में आग लगा दी। उनकी मंच शुल्क लगभग 2 मिलियन डॉलर या 18 करोड़ रुपये बताई गई है, जो मुंबई के एक राजसी इलाके में घर खरीदने जैसी बड़ी संपत्ति के बराबर है।

शादी की तीन दिवसीय धूमधाम 21 से 23 नवंबर तक उदयपुर के लक्जरी ठिकानों जैसे लीला पैलेस और लेक पीचौला के शोभायमान स्थानों पर चली। इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार जैसे रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित, शाहीद कपूर, जाह्नवी कपूर, और जैकलीन फर्नांडिस ने भी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी।


दिन में जेनिफर ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा बनी चमकदार पिंक कलर की कटवर्क साड़ी पहनकर भारतीय शान को ग्लैमर के साथ निभाया, जिसमें क्रिस्टल और सीक्विन के काम ने उनका लुक को निखारा। इसके साथ ही उन्होंने ट्रैडीशनल आउटफिट्स को छोड़ कर बोल्ड बॉडीसूट्स पहने और दर्शकों को अपनी एनर्जेटिक डांस मूव्स से सभी को खुश कर दिया।

एक वायरल वीडियो में जेनिफर ने नवविवाहित जोड़े को बधाई देते हुए सभी के लिए खुशहाली और एकता की कामना की। इस भव्य समारोह में डोनाल्ड ट्रंप जुनियर समेत विश्व के कई उच्च स्तरीय अतिथि भी मौजूद थे।

उदयपुर की यह शादी न केवल विश्व स्तरीय कलाकारों और शाही वातावरण के कारण चर्चा में रही, बल्कि जेनिफर लोपेज की चमकदार उपस्थिति और धमाकेदार परफॉर्मेंस ने इसे यादगार बना दिया। इस आयोजन की लागत और भव्यता ने इसे शाही शादियों में एक प्रतिष्ठित स्थान दिलाया है, जो भारतीय विवाह समारोह की परंपराओं और ग्लोबल स्टाइल को बखूबी मिलाकर पेश करता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।