NPS: एनपीएस में हर महीने 1 लाख रुपये कंट्रिब्यूशन पर कितनी पेंशन मिल सकती है?

एनपीएस लंबी अवधि का निवेश है, जिससे आपके इनवेस्टमेंट को पावर ऑफ कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। 30 साल, 40 साल या 50 साल की उम्र में एनपीएस में निवेश करने पर पेंशन के अमाउंट में बड़ा फर्क दिखता है

अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 8:31 PM
Story continues below Advertisement
आपके 60 साल के होने पर एनपीएस में तैयार आपके फंड का 60 फीसदी हिस्सा आपको एकमुश्त मिल जाता है।

रिटायरमेंट प्लानिंग करने वाले लोगों की दिलचस्पी नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में बढ़ी है। इस स्कीम की कॉस्ट कम है। यह सब्सक्राइबर को ट्रेडिशनल पेंशन प्रोडक्ट्स के मुकाबले शेयरों में ज्यादा निवेश की सुविधा देती है। कई इनवेस्टर्स अब लंबी अवधि के निवेश के लिए सिप की जगह एनपीएस में निवेश करना पंसद कर रहे हैं। सवाल है कि अगर आप हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट एनपीएस में कंट्रिब्यूट करते हैं तो एनपीएस से कितनी पेंशन मिल सकती है?

जल्द निवेश शुरू करने में फायदा

आप NPS में कितना इनवेस्ट करते हैं, इससे ज्यादा अहम यह है कि आप निवेश की शुरुआत कब करते हैं। एनपीएस लंबी अवधि का निवेश है, जिससे आपके इनवेस्टमेंट को पावर ऑफ कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। 30 साल, 40 साल या 50 साल की उम्र में एनपीएस में निवेश करने पर पेंशन के अमाउंट में बड़ा फर्क दिखता है। देर से निवेश शुरू करने पर न सिर्फ आपका रिटायरमेंट फंड कम रहता है बल्कि आपका मंथली पेंशन अमाउंट भी आधा से कम हो जाता है।


लंबी अवधि में कंपाउंडिंग का लाभ

मान लीजिए आप 30 साल की उम्र में निवेश शुरू करते हैं और आपका मंथली निवेश एक लाख रुपये है। सालाना रिटर्न हम 10 फीसदी मान लेते हैं। 30 सालों में आप कुल 3.6 करोड़ रुपये निवेश करते हैं। इससे आपके 60 साल के होने पर यह पैसा बढ़कर 20.69 करोड़ रुपये हो जाएगा। इस कैलकुलेशन में 75 फीसदी निवेश शेयरों में और बाकी 25 फीसदी गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में माना गया है। रिटायरमेंट पर आपको 60 फीसदी पैसा एकमुश्त मिल जाएगा। इस हिसाब से आपको 12.41 करोड़ रुपये एकमुश्त मिलेंगे, जिस पर टैक्स नहीं लगेगा।

जल्द शुरुआत करने पर ज्यादा पेंशन

बाकी 40 फीसदी पैसे से आपको एन्युटी खरीदना होगा। 6 फीसदी एन्युटी रेट के हिसाब से आपको हर महीने करीब 4.13 लाख रुपये पेंशन मिलेगी। अगर हम सालाना रिटर्न 10 फीसदी की जगह 12 फीसदी मान लेते हैं तो आपका निवेश आपके 60 साल के होने पर बढ़कर 30.64 करोड़ रुपये होगा। इससे आपका मंथली पेंशन करीब 6.12 लाख रुपये होगा।

देर से शुरुआत करने पर कम पेंशन 

अगर आप 40 की उम्र में निवेश शुरू करते हैं तो हर महीने 1 लाख रुपये निवेश के हिसाब से आप 20 साल में 2.4 करोड़ रुपये निवेश करेंगे। आपके 60 साल के होने पर यह पैसा बढ़कर 7.2 करोड़ रुपये हो जाएगा। इससे आपको हर महीने करीब 1.44 लाख रुपये की पेंशन मिलेगी। अगर आप 50 की उम्र में शुरुआत करते हैं तो 10 साल में आप कुल 1.2 करोड़ रुपये का निवेश करते हैं। 60 साल के होने पर आपका निवेश बढ़कर 2 करोड़ रुपये होगा। इससे आपको हर महीने 40,057 रुपये की पेंशन मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Personal loan: पर्सनल लोन में कभी ना करें ये 5 गलतियां, नहीं तो आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं

60 फीसदी पैसा एकमुश्त और टैक्स-फ्री

आपके 60 साल के होने पर एनपीएस में तैयार आपके फंड का 60 फीसदी हिस्सा आपको एकमुश्त मिल जाता है। यह टैक्स-फ्री होता है। बाकी 40 फीसदी पैसे से एन्युटी खरीदना पड़ता है। एनपीएस में निवेश के कई विकल्प सब्सक्राइबर्स को मिलते हैं। इनमें इक्विटी, कॉर्पोरेट डेट, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज और अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट्स शामिल हैं। ये विकल्प एक्टिव चॉइस में मिलते हैं। लाइफ साइकिल आधारित ऑटो चॉइस में इक्विटी में 75 फीसदी तक निवेश हो सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।